ETV Bharat / state

Tribute To Vidyartan Bhasin: बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन को अंतिम विदाई, रमन सिंह और अरुण साव सहित मोहन मरकाम ने किया नमन

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 5:36 PM IST

Tribute To Vidyartan Bhasin बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन का गुरुवार को निधन हो गया. भिलाई में आज उनको अंतिम विदाई दी गई. भसीन के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई नेता शामिल हुए.

Tribute To Vidyartan Bhasin
बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन को अंतिम विदाई

बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन को अंतिम विदाई

भिलाई: वैशाली नगर से बीजेपी विधायक और पार्टी के दिग्गज नेता रहे विद्यारतन भसीन ने गुरुवार की देर रात अंतिम सांस ली. भसीन के निधन के बाद उनके पार्थिव देह को भिलाई स्थित उनके निवास लाया गया. यहां बड़ी संख्या में दिग्गज पदाधिकारियों के साथ उनके रिश्तेदार और चाहने वाले, समर्थक सभी पहुंचे. इसके बाद शवयात्रा अंतिम संस्कार के लिए रामनगर मुक्तिधाम को निकली. जहां मुक्तिधाम में बेटी दिव्या मक्कड़ और शक्ति खेरा ने उन्हें मुखाग्नि दी.

लंबे समय से थे बीमार: विधायक विद्यारतन भसीन का इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में चल रहा था. वे लंबे समय से बीमार थे. बीते गुरुवार की दोपहर फिर से उनकी हालत गंभीर हो गई, तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और देर रात उन्होंने अंतिम सांसें लीं. शुक्रवार को विद्यारतन भसीन के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय समेत अन्य शामिल रहे.

"एक वफादार और मेहनती कार्यकर्ता थे": प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "वरिष्ठ विधायक और पार्टी नेता विद्यारतन भसीन जी के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उनका निधन हम सभी और बीजेपी पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. वह एक वफादार और मेहनती पार्टी कार्यकर्ता थे."

"मैं मेरे और मेरे दल की ओर से श्रद्धेय विद्यारतन भसीन को नमन करता हूं. वे बेहद ही मिलनसार मिजाज के थे. अलग अलग दल के होने के बाद भी हम कई मुद्दों पर चर्चा करते थे." - मोहन मरकाम, पीसीसी चीफ

"राज्य ने एक ईमानदार नेता को खो दिया है, जो बहुत विनम्र थे. उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया." - प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री

Vidya Ratan Bhasin Death: भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का निधन, लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस
Amit Shah Durg visit: अमित शाह ने बताई पीएम मोदी के 9 साल की उपलब्धियां, कांग्रेस की गिनाईं खामियां
Amit Shah Statement On Ram Mandir: 70 साल से कांग्रेस राम मंदिर को लटका रही, मोदी ने किया भूमिपूजन: अमित शाह

विद्यारतन भसीन का राजनीतिक सफर: विद्यारतन भसीन पेशे से एक ट्रांसपोर्टर और सिविल ठेकेदार थे. उन्होंने 1984 में भाजपा की दुर्ग जिला इकाई के सचिव के रूप में अपने राजनीतिक करियर शुरूआत की. वे 2006 में भिलाई नगर निगम से महापौर चुने गये. जिसके बाद वे दो बार साल 2013 और फिर साल 2018 में विधायक चुने गए.

Last Updated :Jun 23, 2023, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.