ETV Bharat / state

Ration Shop Scam: खुर्सीपार के दो राशन दुकान में घोटाले का आरोप, स्टॉक में मिली गड़बड़ी

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 1:54 PM IST

राशन दुकान में घोटाले का आरोप
राशन दुकान में घोटाले का आरोप

Ration Shop Scam भिलाई में खुर्सीपार क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में भारी गड़बड़ी सामने आई है. एक पार्षद द्वारा कंप्लेन मिलने पर दुर्ग खाद्य विभाग की टीम ने राशन दुकान में दबिश दी. जांच के दौरान खुर्सीपार क्षेत्र की दोनों दुकानों में मौजूद स्टॉक और ऑनलाइन दर्ज स्टॉक में भारी अंतर पाया गया.Durg News

दुर्ग/भिलाई: खुर्सीपार क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों के नियमित न खुलने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. पार्षद पीयूष मिश्रा की मांग पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये. जिसके बाद बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. इस दौरान अधिकारियों की जांच में राशन दुकान के स्टॉक में भारी गड़बड़ी सामने आई है.

राशन दुकान के स्टॉक में मिली गड़बड़ी: भिलाई में खुर्सीपार क्षेत्र की दो राशन दुकान समय पर नहीं खुलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पार्षद पीयूष मिश्रा ने पिछले तीन महीने से दुकान समय पर और नियमित रूप से नहीं खोले जाने का आरोप लगाया. उन्होंने इसकी शिकायत खाद्य विभाग और जिला प्रशासन से की. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची. जांच के दौरान राशन दुकानों में ऑनलाइन स्टाक और भौतिक स्टॉक में बड़ा अंतर पाया गया. जिसके बाद खाद्य अधिकारी जांच प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई की है. हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है.

"शिकायत पर कलेक्टर ने जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों को उचित मूल्य की राशन दुकानों की जांच के लिए निर्देशित किया था. जांच के दौरान खुर्सीपार क्षेत्र की दुकान आईडी क्रमांक 431004211 एवं 431004213 में मौजूद स्टाक एवं ऑनलाइन दर्ज स्टाक में भारी अंतर पाया गया. इन दुकानों में से एक दुकान में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा प्रदाय राशन से अलग राशन पाया गया. दूसरी दुकान तो पूरी तरह से खाली थी." - श्यामसुंदर राव, पूर्व सभापति, भिलाई नगर निगम

ration black marketing in Bastar: बस्तर में सरकारी राशन की हो रही खुलेआम कालाबाजारी
बस्तर में राशन गड़बड़ी की शिकायत, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
गौरेला पेंड्रा मरवाही में राशन दुकान संचालक की धांधली, कम राशन देकर बताया ज्यादा

दुकानें नियमित रूप से नहीं खुलने से लोग परेशान: जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 3-4 महीने से यहां की दुकानें नियमित रूप से नहीं खुल रही है. जिसकी वजह से हितग्राही अन्य जगहों से राशन लेने के लिए मजबूर हैं. जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है." वहीं पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि दुकान 431004211, जो कि बोल बम महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित है. दूसरी दुकान 431004213, जो कि उजाला महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है. ये दोनों ही दुकानें निगम क्षेत्र के निर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों के नाम से पंजीकृत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.