ETV Bharat / state

आस्था का महापर्व छठ: दुर्ग में घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ पूजा पर डूबते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 8:42 PM IST

Chhath Puja उत्तर भारतीयों की आस्था का महापर्व छठ पूजा पर डूबते हुए सूर्य को आज अर्घ्य दिया गया. छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. शाम को अर्घ्य देने के बाद सुबह उगते भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद चार दिनों से चल रहे महापर्व का सोमवार को समापन हो जाएगा.

wished happiness and prosperity
आस्था का महापर्व छठ

आस्था का महापर्व छठ

दुर्ग: लोकरंग और आस्था का महापर्व छठ पूजा धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है. छठ व्रतियों ने छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव छठ घाट पर पहुंचे. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने छठ पूजा की शुभकामनाएं लोगों को दी. भिलाई में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय रहते हैं. उत्तर भारतीय के चलते बड़ी संख्या में लोग यहां छठ पूजा करते हैं. छठ पूजा की तैयारियों से लेकर पारण तक शहर की रौनक बढ़ जाती है.

अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य: भिलाई में सालों से रहने वाले उत्तर भारतीय छठ पूजा का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. दिवाली के बाद से ही लोग पूजा की तैयारी शुरु कर देते हैं. चार दिनों तक चलने वाले कठोर व्रत में शुद्धता का बड़ा ही ध्यान रखा जाता है. सबसे पहले प्रसाद के लिए अनाज को धोकर सुखाया जाता है. फिर नहाय खाए से पर्व की शुरुआत होती है. खरना का प्रसाद बनने के अगले दिन शाम में डूबते भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है. शाम के अर्घ्य के बाद सुबह का अर्ध्य होता है और प्रसाद बांटने के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाता है.

छठ पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रमन सिंह ने दी बधाई, छठ को बताया आस्था का महापर्व, छठ व्रतियों ने मांगी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जीत की दुआ
सरगुजा में खरना के साथ ही शुरू हुआ छठ व्रतियों का निर्जला उपवास
छठ पर घाटों पर लगेगा आस्था का मेला, छठ पूजा 2023 पर बढ़ी फलों की डिमांड

घाटों पर लगा आस्था का मेला: छठ पूजा को लेकर इस बार भी भिलाई में घाटों की साफ सफाई प्रशासन ने लोगों की मदद से की. छठ पूजा के लिए इस बार शहर के कैंप एरिया, सुपेला में तालाबों की सफाई कराई गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि भिलाई में पिछले 6 दशक से छठ पूजा घाटों पर किया जा रहा है. धीरे धीरे छठ पूजा करने वालों की संख्या में काफी इजाफा भी हुआ है. अब लोगों के लिए घाट कम पड़ गए हैं. कई लोग छठ पूजा के लिए शहर से दूर दूसरे घाटों पर भी जाते हैं.

Last Updated : Nov 19, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.