ETV Bharat / state

दुर्ग में सड़क के लिए मुखौटा प्रदर्शन, बीजेपी पार्षद ने पहना गृहमंत्री का मुखौटा, सड़क पर रोपा धान

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:34 PM IST

दुर्ग में भाजपा पार्षद ने बारिश से खराब हो चुकी सड़कों के विरोध में गृहमंत्री का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन (BJP councilor Protest regarding bad road in Durg) किया. इस बीच सड़क पर पार्षदों ने धान का रोपा भी (BJP councilor planted paddy on roads of Durg) लगाया.

Protest by wearing a mask of Home Minister
गृहमंत्री का मुखौटा लगाकर किया प्रदर्शन

दुर्ग: दुर्ग में सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. शुरुआती बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. सड़कों की बदहाल हालात को देखते हुए बीजेपी पार्षद सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे (BJP councilor Protest regarding bad road in Durg) हैं.

नहीं हो रहा विकास कार्य: दरअसल, रिसाली नगर निगम के अफसरों को दुर्दशा दिखाने के लिए पार्षदों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया है. स्थानीय विधायक और गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू का मुखौटा लगाकर पार्षदों ने सड़क पर ही धान का रोपा (BJP councilor planted paddy on roads of Durg) लगाया. पार्षद का आरोप है कि जिस वार्ड में भाजपा के पार्षद हैं वहां कोई विकास कार्य नहीं हो रहा हैं.

दुर्ग में बदहाल सड़क को लेकर प्रदर्शन

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला मामला दुर्ग जिले के वार्ड-17 के शिवपारा स्टेशन मरोदा का है. आरोप है कि यहां वार्ड के अंदर सड़कों की जगह कीचड़ दिखाई दे रहा है. लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. लोग घुटने तक कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर हैं. इसे लेकर कई बार निगम प्रशासन से सड़क बनाने या डस्ट डलवाने की बात कही गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: शिकायत के बाद भी बनी करोड़ों की भ्रष्टाचारी सड़क, पहली बारिश में ही बही

सड़कों पर लगाया धान का रोपा: इस विषय में मीडिया से बातचीत के दौरान पार्षद विधि यादव ने कहा, "वह भाजपा पार्षद हैं. इस कारण उनके वार्ड में अब तक एक रुपए का भी विकास कार्य नहीं हुआ है. इसलिए निगम के सभी भाजपा पार्षदों ने मिलकर निगम सरकार की आंख खोलने के लिए आनोखा प्रदर्शन किया है. सभी ने अपने चेहरे पर रिसाली क्षेत्र के विधायक और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का मुखौटा लगाया. हाथों में धान का पौधा लेकर वार्ड की कीचड़ वाली सड़कों में धान का रोपा लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.