ETV Bharat / state

Cylinder Blast Padmanabhpur: दुर्ग में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आगजनी, 25 लाख रुपये का सामान खाक

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 1:05 PM IST

cylinder blast in padmanabhpur पद्मनाभपुर में उद्योगपति डीसी लुनिया के घर और ऑफिस में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई. एक के बाद एक दो सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ जिससे आग घर से लगे ऑफिस तक फैल गई. आग से लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना के बाद देर रात फायर ब्रिगेड पहुंची और घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. Arson after cylinder blast

Cylinder Blast Padmanabhpur
दुर्ग में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आगजनी

दुर्ग: पद्मनाभपुर आवासीय कॉलोनी में उद्योगपति डीसी लुनिया के घर देर रात दो गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. उद्योगपति का घर और ऑफिस आसपास होने कारण किचन में लगी आग फैलते हुए ऑफिस तक पहुंच गई. घंटेभर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

दुर्ग में उद्योगपति के घर आगजनी: शनिवार देर रात पद्मनाभपुर कॉलोनी दुर्ग स्थित धर्मचंद लूनिया के घर पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. एक के बाद एक दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट के साथ फटने से भीषण आग लग गई. जिसके बाद रात लगभग 12 बजे फायर कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक आग घर से लगे ऑफिस तक फैल चुकी थी. इस आगजनी में लगभग 25 लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है. आगजनी के दौरान किचन में और भी भरे हुए सिलेंडर मौजूद थे. जिन्हें अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है.

गार्डन में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस रेड में पकड़ाए तीन सटोरिए, हिमाचल से जुड़े तार

उद्योगपति डीसी लुनिया दुर्ग के छत्तीसगढ़ कॉलेज के डायरेक्टर और जाने माने उद्योगपति हैं. उनका घर और ऑफिस पद्मनाभपुर में आसपास स्थित है. घर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग किचन से होते हुए ऑफिस पहुंच गई.

किचन में रखे थे 5 भरे हुए सिलेंडर: फायर ब्रिगेडकर्मियों के मुताबिक किचन में 5 सिलेंडर रखे हुए थे. 2 में ब्लास्ट हो गया था. 3 भरे हुए सिलेंडर किचन में रखे हुए थे. तुरंत उन्हें निकालकर बाहर किया गया. बड़ा हादसा हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.