ETV Bharat / state

भिलाई टाउनशिप में चाकू की नोक पर घर में घुसकर नाबालिग से रेप

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 10:39 PM IST

भिलाई टाउनशिप में चाकू की नोक पर आरोपी ने घर में घुसकर नाबालिग से रेप किया. यह घटना 11 जुलाई 2022 दोपहर की है. परिजन ने भिलाई थाना में शिकायत दर्ज किया है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर रही है.

Bhilai Nagar Police
भिलाई नगर पुलिस

भिलाई: भिलाई नगर थाना क्षेत्र टाउनशिप में चाकू की नोक पर दिन दहाड़े घर में घुसकर एक नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपी की धमकी से किशोरी और परिजन इतना डरे थे कि वो एक महीने तक मामले की शिकायत नहीं कर पाए. इसी बीच किशोरी ने फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद परिजनों ने हिम्मत जुटाई और भिलाई नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 450 और 506 बी के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कोरिया में नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाले एमपी से अरेस्ट

जानें पूरी घटना: किशोरी के पिता ने बताया कि घटना 11 जुलाई 2022 दोपहर की है. घर में उनकी 17 वर्षीय बेटी अकेली थी. इसी दौरान सेक्टर 6 निवासी दया सागर साहू आया. उसने दरवाजा खटखटाया. जैसे ही किशोरी ने दरवाजा खोल तो आरोपी ने उसके पेट में चाकू लगा दिया. इससे बच्ची डर गई. उसने धमकी दी कि वह चिल्लाएगी तो वो उसे चाकू मार देगा. इसके बाद उसने उसका मोबाइल बंद कराया और उसकी आबरू लूट ली. इसके बाद उसने धमकी दी कि वो किसी को कुछ बताएगी तो वो उसके सहित उसके घरवालों को जान से मार देगा. जब परिजन घर वापस आए तो बच्ची को बेसुध हालत में देखकर घबरा गए. बच्ची ने अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी ने फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इससे परिजन काफी डर गए थे.

परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से बच्ची काफी सहमी रहती थी. परिजनों ने कई बार पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत जुटाई, लेकिन आरोपी की धमकी से बच्ची काफी डर जाती थी. पुलिस ने किशोरी का लाल बहादुर चिकित्सालय सुपेला में मेडिकल टेस्ट कराया. महिला डॉक्टर ने जांच में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.