ETV Bharat / state

धमतरी में तेंदुए के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:13 PM IST

धमतरी (Dhamtari) में पुलिस (Police) ने दो तस्करों (Two smugglers) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस (Police) ने तेंदुआ की खाल (Leopard skin) के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख की खाल (10 million leopard skin) और मोटरसाइकिल (Motorcycle) बरामद किया है.

leopard skin
धमतरी में तस्कर गिरफ्तार

धमतरीः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में पुलिस (Police) ने दो तस्करों (Two smugglers)को धर-दबोचा(Arrest) है. बताया जा रहा है कि ये तस्कर वन्य प्राणी तेंदुए की खाल (Leopard skin)की तस्करी (smuggling) करते थे. मामले में पुलिस (Police) ने दो आरोपियों (Two smugglers) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपी तेंदुआ खाल को बोरी में भरकर ग्राहक तलाश रहे थे.

दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं, रास्ते में घेराबंदी कर साइबर सेल (Cyber cell) और थाना रुद्री पुलिस (Thana Rudri Police) की संयुक्त टीम ने आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं, आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) और भादवि के तहत कार्रवाई की गई है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों की मानें तो रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक नीले रंग की मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अपने पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है. आरोपी मोटरसाइकिल से ग्राम बरारी की ओर जा रहे है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, सायबर सेल और थाना प्रभारी रुद्री को सूचना दी गई कि मामले की तफ्तीश कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करे.

बस्तर में 34 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं, सायबर सेल और थाना रुद्री ने संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की. टीम ने ग्राम बरारी-कुकरेल मार्ग स्थित मां लोलरदाई मंदिर तिराहा के पास घेराबंदी किया. कुछ देर बाद मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति को आते दिखे जिन्हें रोका गया. जिसके बाद पूछताछ कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

शक होने पर ली गई तलाशी

बताया जा रहा है कि पुलिस को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर विधिवत तलाशी ली गई. जिसके बाद उनके पास से पीले रंग की प्लास्टिक बोरी रखी थी, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की 01 नग खाल बरामद की गई. वहीं, पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.वहीं, गिरफ्तार के बाद आरोपियों के विरुद्ध थाना रुद्री में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39(1)(2)(3), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated :Oct 17, 2021, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.