ETV Bharat / state

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए महापौर विजय देवांगन ने लोगों से की अपील

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:43 PM IST

Production of organic manure
महापौर विजय देवांगन की अच्छी शुरुआत

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है. महापौर विजय देवांगन ने 10 क्विंटल 20 किलो वर्मी कम्पोस्ट खरीदा है. साथ ही महापौर लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वे भी इसका प्रयोग करें.

धमतरीः छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित कारी योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी की जा रही है. गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है. महापौर विजय देवांगन ने 10 क्विंटल 20 किलो वर्मी कम्पोस्ट खरीदकर किसानों से अपील की है कि वर्मी कम्पोस्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि रासायनिक खाद के अंधाधुंध इस्तेमाल से लगातार भूमि की उत्पादन क्षमता कम हो रही है. उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार जैविक खाद के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

महापौर विजय देवांगन की अच्छी शुरुआत
नगर के प्रथम नागरिक महापौर विजय देवांगन ने एक अच्छी शुरुआत की है. विजय देवांगन मणिकांचन केंद्र पहुंचे और उन्होंने भारी मात्रा में जैविक खाद खरीदकर लोगों को जागरूक करने का एक बड़ा प्रयास किया है. महापौर एक कृषक है और वह अब जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. जहां उनका मानना है कि जैविक खेती से आप स्वस्थ होंगे, वातावरण सुंदर होगा. वहीं जमीन की असली उर्वरा शक्ति भी बेहद बढ़ जाएगी. जिसके बाद लोगों को बीमारियां नहीं होगी.

रासायनिक खाद के दुष्परिणाम

आज रासायनिक खेती के दुष्परिणाम लोगों के सामने है. तरह-तरह की बीमारी लोगों को घर चुकी है. रासायनिक खेती से उत्पादन तो बढ़ता है, मगर शरीर को मिलने वाला प्रोटीन, विटामिन नष्ट हो जाता है. महापौर विजय देवांगन ने कहा आज जैविक खेती कर हम राज्य के लिए एक अभूतपूर्व योगदान दे सकते हैं. धमतरी नगर निगम में लगातार जैविक खेती को बढ़ावा देने खाद का निर्माण चल रहा. जहां वर्मी कंपोस्ट खाद, वर्मी खाद, वर्मी वाश का प्रोडक्शन चल रहा है.

'किसानों का मित्र' बना महिलाओं का सहारा, खाद बनाकर कमा रही मुनाफा

जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील

महापौर विजय देवांगन ने लोगों से भी अपील की कि वे भी जैविक खेती को बढ़ावा दें. गोधन न्याय योजना एक बेहद ही अच्छी योजना है. इसका लाभ हर एक व्यक्ति को मिलेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि इस योजना से हर कोई लाभान्वित हो रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.