ETV Bharat / state

ये कैसी मजबूरी: धमतरी जिला अस्पताल के दरवाजे पर कुर्सी लगाकर क्यों  बैठे कलेक्टर ?

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 9:49 AM IST

Dhamtari Collector
धमतरी कलेक्टर

मंगलवार सुबह धमतरी कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जिला अस्पताल का अचानक दौरा किया. जहां उन्हें अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही देखने को मिली है. जब कलेक्टर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें स्टाफ गायब मिला. जिसके बाद उन्होंने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई है.

धमतरी: लंबे समय से धमतरी जिला अस्पताल में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को कलेक्टर पी.एस. एल्मा एक्शन मूड में नजर आए. उन्होंने जिला अस्पताल का अचानक दौरा किया और अस्पताल में ड्यूटी से गायब अधिकारियों, कर्मचारियों और डॉक्टरों की क्लास ली.

धमतरी कलेक्टर

धमतरी जिला अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां धमतरी के अलावा अन्य जिलों के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही की लगातार सामने आती रही है. जिलेभर के लोग अस्पताल में समय पर डॉक्टर न मिलने की शिकायत करते रहते हैं. लिहाजा धमतरी कलेक्टर मंगलवार को जिले के कलेक्टर पी.एस. एल्मा अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल पहुंचने के बाद कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने देखा कि अस्पताल में अधिकारी कर्मचारी समेत कई डॉक्टर गायब हैं. साथ ही ओपीडी में भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है.

hariyali teej 2021: जानिए हरियाली तीज व्रत की विधि और महत्व

जिला अस्पताल की यह हालत देख कलेक्टर एल्मा अस्पताल ने दरवाजे पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गए. जिसके बाद जैसे ही अस्पताल के स्टाफ को कलेक्टर के आने का पता चला तो वह धीरे-धीरे अस्पताल में पहुंचने लगे. कलेक्टर ने सभी को अस्पताल से नदारत रहने का कारण पूछा और उन्हें खूब फटकार लगाई.

कलेक्टर ने अस्पताल के स्टाफ को समझाइश देते हुए उन्हें समय पर अस्पताल में मौजूद रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को असुविधा न हो इसके लिए स्टाफ को हमेशा अस्पताल में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्टाफ को कहा गया है कि आम जनता की सेवा के लिए जिला अस्पताल है और सभी वहां समय पर मौजूद रहें.

Last Updated :Aug 11, 2021, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.