ETV Bharat / state

धमतरी में गंगरेल बांध के ऊपर बने मेनगेट को खोलने की मांग

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:46 PM IST

Demand to open maingate over Gangrel dam
धमतरी में प्रदर्शन

धमतरी में गंगरेल बांध के ऊपर बने मेनगेट को खोलने की मांग की गई है. लोगों का कहना है कि गंगरेल बांध के ऊपर बने गेट और सड़क को बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से आम लोग गंगरेल बांध की खूबसूरती का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं. इसलिए गंगरेल बांध के गेट को खोला जाए.

धमतरी: धमतरी में गंगरेल बांध के ऊपर बने मेन गेट जहां सड़क है उसको खोलने की मांग होने लगी है. स्थानीय निवासी बांधा का नजारा देखने के लिए बांध के मेन गेट को खोलने की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग पर जिला प्रशासन अभी कुछ करने से बच रहा है. करीब 6 साल पहले गंगरेल बांध का मेन गेट लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. इस गेट से ज्यादातर पर्यक अंदर जाकर बांध की खूबसूरती का आनंद उठाते थे. यहां पर्यटकों के लिए गार्डन और कैंटीन भी बनाया गया था. लेकिन इसे अचानक बंद करने से लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने बांध के उपर बने सड़क और गेट को खोलने की मांग की है.

सैलानियों को हो रही निराशा: गंगरेल बांध के ऊपर पर्यटकों के लिए आवाजाही पिछले कई वर्षों से बंद है. जिसकी वजह से सैलानियों को काफी निराशा हाथ लग रही है. इस संबंध में कई बार मार्ग को खोलने को लेकर आवेदन भी दिया गया था लेकिन अब तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. 15 अगस्त को कई पर्यटक इस बांध का नजारा देखने आए थे. लेकिन गेट बंद होने के कारण वह वहां से चले गए.

गंगरेल बांध के ऊपर बने मेनगेट को खोलने की मांग

ये भी पढ़ें: धमतरी : गंगरेल बांध किनारे मिली संदिग्ध हालत में युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

15 अगस्त के दिन थोड़े देर के लिए गेट खोला गया था. उसके बाद उसे बंद कर दिया गया. इस दौरान कई पर्यटकों ने बांध का नजारा अपने कैमरे में कैद किया. लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन गेट खोलने का फैसला नहीं लेता है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.