ETV Bharat / state

धमतरी: 46 घंटे की रेस्क्यू के बाद लापता बच्ची का मिला शव

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 3:31 PM IST

missing girl found after 46 hours of rescue
लापता बच्ची का मिला शव

मंगलवार को धमतरी के गंगरेल डैम में हुए हादसे में लापता 5 साल की बच्ची के शव को पुलिस ने 46 घंटे की रेस्क्यू ऑपेरशन के बाद ढूंढ लिया है.

धमतरी: गंगरेल डैम में नाव पलटने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 5 साल की एक बच्ची लापता थी, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने 46 घंटे रेस्क्यू ऑपेरशन के बाद लापता बच्ची का शव बरामद कर लिया है. मृतक बच्ची का नाम लक्ष्मी मंडावी बताया जा रहा है.

46 घंटे की रेस्क्यू के बाद लापता बच्ची का मिला शव

बताया जा रहा है, स्टेट डिसास्टर मैनेजमेंट फोर्स यानी एसडीआरएफ की मदद से बच्ची की तलाश की जा रही था. बीच-बीच में बच्ची के शव को बांध की बड़ी मछलियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की आशंका भी जताई जा रही थी. 46 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गोताखोरों ने बच्ची के शव को ढूढ़ने में सफलता हासिल की. पुलिस को बच्ची का शव रेस्क्यू ऑपेरशन के दौरान पत्थर में फंसा मिला.

नाव पलटने से हुआ था हादसा

हादसे के दौरान नाव में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें, मंगलवार को नारायणपुर से एक परिवार गंगरेल बांध घूमने आया था. परिवार के लोग नाव से गंगरेल डैम घूम रहे थे. इस दौरान हवा का बहाव तेज होने से पानी में लहरें उठने लगी और नाव में पानी भर गया, जिससे नाव पलट गई.

हादसे में 2 लोगों की मौत

हादसे के तुरंत बाद गांव के मछुआरों ने जाल फेंककर लोगों को बचाने की कोशिश की. इस दौरान 16 साल की सुमित्रा नाग और 3 साल की मासूम निवेदिता कांगे की मौत हो गई. हादसे में 2 महिला दुर्गेश्वरी कांगे और नीराबाई मंडावी को घायल हालत में जिला अस्पताल चारामा में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही 5 साल की लक्ष्मी मंडावी लापता थी जिसका आज शव मिला है.

Intro:धमतरी के गंगरेल बांध में नाव हादसे के बाद लापता 5 साल की मासूम बच्ची की लाश बरामद कर ली गई है.बच्ची का नाम लक्ष्मी मंडावी है जो अपने परिजनो के साथ नारायण पुर क्षेत्र से घूमने आई थी.मंगलवार की शाम जलविहार करते हुए नाव पलट गई थी.जिसमें एक तीन साल की बच्ची और 17 साल की लड़की की मौत हो गई थी.हादसे के बाद लक्ष्मी लापता थी जिसे तलाशने के लिये लगातार रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया.

Body:पहले स्थानीय गोताखोरो और मछुवारों की मदद ली गई लेकिन बाद में स्टेट डिसास्टर मैनेजमेंट फोर्स यानी एसडीआरएफ को बुलाया गया.इस बीच आशंका थी कि बच्ची की लाश को बांध की बड़ी मछलियां नुकसान पहुंचा सकती है.बता दे कि नारायणपुर से एक परिवार गंगरेल घूमने पहुँचे थे और परिवार के साथ नाव में सवार होकर बांध की सैर कर रहे थे.इस बीच तेज हवाओं के चलते नाव पलट गई.हादसे के वक्त महिला पुरूष और बच्चे सहित 12 लोग सवार थे.इस हादसे में दो की मौत पानी मे डूबने से हो गई.जबकि 5 वर्षीय लक्ष्मी मंडावी लापता हो गई थी.

Conclusion:इधर लगातार 42 घंटे चले रेस्क्यू के बाद लक्ष्मी का शव बांध के पत्थर में फंसा मिला और साबूत हालत में मिला.एसडीआरएफ ने शव पुलिस को  सौंप दिया है जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंपा जाएगा.

बाईट_ए के जोशी,डीएसपी धमतरी   

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated :Jan 30, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.