ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: 'कांग्रेस नहीं जीती तो विकास का पैसा सुकमा ले जाऊंगा'

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 3:12 PM IST

मंत्री कवासी लखमा ने धमतरी में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि धमतरी में कांग्रेस को जीत नहीं दिलाए, तो विकास कार्य का सारा पैसा सुकमा ले जाऊंगा'.

कवासी लखमा का बयान
BJP attack on Kawasi Lakhma statement in dhamtari

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव को कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेज होते जा रहा है. भाजपा-कांग्रेस कड़ी मेहनत कर अपने प्रत्याशियों को जिताने में लगे हैं और इस हार-जीत की लड़ाई में नेताओं का बयानबजी भी जारी है.

कवासी लखमा का बयान

इसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने चुनावी भाषण में यहां तक कह दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता नहीं लाती है, तो विकास का सारा पैसा सुकमा ले जाऊंगा', तो वहीं लखमा के बयान के बीजेपी ने 'इसे पद का दुरुपयोग और आचार संहिता का उल्लंघन बताया है'.

'विकास का सारा पैसा वे सुकमा ले जाएंगे'
दरअसल, तीन दिन पहले चुनावी दौरे पर पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने शहर कई वार्डों में नुक्कड़ सभाएं ली. इस दौरान राज्य सरकार की नीतियों का हवाला देते हुए उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. लखमा ने शहर के बठेना वार्ड में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. जहां अपने भाषण में कांग्रेस के प्रत्याशियों को सीधे कहा कि अगर वो वार्डों में जीत कर नहीं आते हैं और धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता नहीं आई, तो धमतरी के लिए मिलने वाले विकास का सारा पैसा वे सुकमा ले जाएंगे'.

डराने धमकाने वाला बयान

इधर मंत्री कवासी लखमा के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. बीजेपी ने इसे जनता को डराने धमकाने वाला बयान बताया है, जो निंदनीय है. वैसे कवासी लखमा अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में देखना होगा कि यह बयान किस ओर करवट लेती है'.

Intro:जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे निकाय चुनाव के लिये प्रचार प्रसार तेज होता जा रहा है और भाजपा-कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर अपने प्रत्याशियों को जीताने में लगे है इस बीच नेताओ के नए नए बयान भी सामने आ रहे है जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने चुनावी भाषण में यहां तक कह दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता नही लाती है तो विकास का सारा पैसा सुकमा ले जाऊंगा.इसके बाद बीजेपी ने इस बयान को पद का दुरुपयोग और आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

Body:दरअसल तीन दिन पहले चुनावी दौरे पर पहुँचे धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शहर कई वार्डो में नुक्कड़ सभाएं ली.इस दौरान राज्य सरकार की नीतियो के हवाला देते हुए उन्होने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की.लखमा ने शहर के बठेना वार्ड में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए अपने भाषण में कांग्रेस के प्रत्याशियो को सीधे कहा कि अगर वो वार्डो में जीत कर नहीं आते है और धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता नहीं ला पाए तो धमतरी के लिये मिलने वाले विकास का सारा पैसा वे सुकमा ले जाएंगे.

Conclusion:इधर मंत्री कवासी लखमा के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है बीजेपी ने इसे जनता को डराने धमकाने वाला बयान बताया है जो निंदनीय है.वैसे कवासी लखमा अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है ऐसे देखना होगा कि यह बयान किस ऒर करवट लेती है.

बाईट_विजय साहू,मंडल अध्यक्ष भाजपा धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.