ETV Bharat / state

धमतरी में भाजयुमो ने कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:43 AM IST

कांग्रेस की भूपेश सरकार को ढाई वर्ष पूरे हो गए हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार को घेर रही है. बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए गांधी मैदान तक रैली निकाली. भाजयुमो ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

Bharatiya Janata Yuva Morcha
भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन

धमतरी: भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में चुनाव के समय किये गए पच्चीस सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता के वादे को निभाने की मांग की. साथ ही शहर की सड़कों पर कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस दौरान ठेला, रिक्शा, तीन चक्का ऑटो, ई रिक्शा और छोटा हाथी चलाते नजर आए. राज्य सरकार को 17 जून को ढाई साल पूरे हो रहे हैं, जिसे लेकर भाजपा ने आंदोलन का शंखनाद कर राज्य सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए प्रदर्शन किया. शहर के मकई होते हुए गांधी मैदान तक यह प्रदर्शन हुआ. जिसमें युवा मोर्चा के सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और बेरोजगारी भत्ते समेत अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन

भूपेश सरकार के ढाई साल

कांग्रेस की भूपेश सरकार को आज यानी गुरुवार को ढाई वर्ष पूरे हो गए हैं. बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए गांधी मैदान तक रैली निकाली. इस दौरान भाजपाईयों ने स्व. हरदेव सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. पिछले जून माह में क्षेत्र के तेलीनसत्ती गांव में निवासरत सिन्हा बेरोजगारी से तंग आकर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. जिसके बाद 24 दिनों में जिदगी की जंग हार गए थे.

हमारे खिलाफ खबर दिखाने वाला दुश्मन नहीं: सीएम भूपेश बघेल

राज्य सरकार ने बस धोखा दिया

धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि कोई भी राज्य व राष्ट्र की पूंजी कुशल श्रम तथा मजबूत युवा शक्ति होते हैं. लेकिन प्रदेश की भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार अपने ढाई वर्ष में सिर्फ धोखा ही धोखा किया है. बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं का प्रतीक युवा मोर्चा के सदस्य आज सड़क पर अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति कर रहे हैं. वो दिन दूर नहीं जब जनता ऐसे झूठे फरेबी लोगों को सबक सिखाने के लिए कमर कसकर तैयार खड़ी होगी. वहीं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से कांग्रेस को अपनी घोषणाओं को हमेशा याद दिलाते हुए युवाओं के हक को बुलंद करने के लिए कभी भी हम भाजयुमो के कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.