ETV Bharat / state

दक्षिण बस्‍तर में डेंगू, स्‍वाइन फ्लू और जापानी इन्सेफेलाइटिस के बढ़े मरीज

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 3:57 PM IST

दंतेवाड़ा में एक माह के भीतर डेंगू से ग्रसित छह मरीज पाए गए, जापानी बुखार के सात मरीज और लौह नगरी में एक मरीज स्‍वाइन फ्लू जांच सामने आया है.

दंतेवाड़ा में बढ़ा समक्रमित बीमारियों का प्रकोप

दंतेवाड़ाः दक्षिण बस्‍तर के अंदरूनी इलाकों में जापानी इन्सेफेलाइटिस (जेई), डेंगू और स्‍वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में एक महीने के भीतर डेंगू से ग्रसित छह मरीज और जापानी बुखार के सात मरीज पाए गए वहीं लौह नगरी में एक मरीज स्‍वाइन फ्लू जांच सामने आया है.

दंतेवाड़ा में बढ़ा समक्रमित बीमारियों का प्रकोप

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का दावा है कि संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसमें लोगों को बचाव के उपाय बताए गए थे.

चौंकाने वाली रिपोर्ट
बचेली के काठमांडू में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और पशु विभाग की संयुक्‍त टीम ने लगभग डेढ़ माह पहले दो सुअरों का ब्‍लड सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए बैंगलोर भेजा गया. रिपोर्ट के अनुसार सुअर में जापानी बुखार फैलाने वाले खतरनाक वायरस पाए गए थे.

विभागों पर लापरवाही का आरोप
राष्‍ट्रीय पशु रोग जनपादित और सूचना विज्ञान संस्‍थान बैंगलूर से डेढ़ महीने पहले आई रिपोर्ट में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को चौंका दिया. लेकिन इसके बावजूद न ही संबंधित विभाग द्वारा क्षेत्र के इन संक्रमित सुअरों का उपचार किया गया और न ही उन्हें आवासीय इलाके से दूर किया गया. इसके अलावा पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए, विभाग एक दूसरे के ऊपर डालकर पल्‍ला झाड़ रहे हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का दावा

  • मच्छरों के लार्वा स्रोत वाले जगहों पर नियंत्रण के लिए छिड़काओ किया जा रहा है.
  • लोगों को मच्‍छरदानी उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
  • जिले में घर- घर मितानिनों को भेजकर लोगों को लक्षण और बचाव के बारे में बताया जा रहा है.
  • सुअर पालकों को सुअरों को घर से 500 मीटर दूर रखने की सलाह दी गई है.
Intro:



- विभाग बेपरवाह, दावा कर रहा है चल रहा जागरूकता

दंतेवाड़ा।

दक्षिण बस्‍तर के अंदरूनी इलाकों में जेई, डेंगू व स्‍वाइन फ्लू के मरीज डिटेक्‍ट किए जा रहे हैं। जिले में एक माह के भीतर छह मरीज डेंगू से ग्रसित पाए गए। जेई के सात मरीजों की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। साथ ही लौह नगरी से एक मरीज स्‍वाइन फ्लू का भी जांच में सामने आया है। अब डेंगू और जेई नगरीय क्षेत्र में पैर पसार रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का दावा है कि जागरूकता अभियान में जिन जिन चीजों को लोगों को बताना है और क्षेत्र में किया जाना है, वे सारे प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि नगर में अब तक मच्‍छरों को लेकर कोई छिड़काव नहीं किया गया है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग मलेरिया रोधी दवा छिड़काव का दूसरा राउंड चलने की बात कह रहा है।

---

Body:चौका दिया राष्‍ट्रीय पशु रोग जनपादित एवं सूचना विज्ञान संस्‍थान ने

राष्‍ट्रीय पशु रोग जनपादित एवं सूचना विज्ञान संस्‍थान बैंगलूर से डेढ़ माह पहले आई रिपोर्ट में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के महकमे को चौका दिया। बचेली के काठमांडू में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और पशु विभाग की संयुक्‍त टीम ने दो सूअर का ब्‍लड सैंपल लिया। इस सैंपल को जांच के लिए बैलगूर भेजा गया। वहां से आई रिपोर्ट के अनुसार इस सूअर में जेई का वायरस पाया गया था। इसके बाद भी न तो इस सूअर का उपचार किया गया और न ही इसे विस्‍थापित किया गया। पूरे मामले को विभाग एक दूसरे के ऊपर डालकर पल्‍ला झाड़ रहे हैं।

----

बड़ेकारली, छिंदगुफा और मिड़कूलनार के सूअरों का भी लिया गया सैंपल

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और वेटनरी विभाग ने मिलकर जिले के अलग- अलग इलाकों से करीब दो दर्जन सूअरों के ब्‍लड और सीरम सैंपल लिए हैं। इन नमूनों को भी जांच के लिए भेजे जाने का दावा किया जा रहा है। कारली से चार सूअर, भूसारास छिंदगुफा से दो, मिड़कुलनार से चार सूअर के सैंपल लिए गए हैं। कुआकोंडा इलाके से भी सूअरों के सैंपल लेना बताया जा रहा है। इन सभी सैंपल को भी जांच के लिए बैंगलूर भेजा गया है।

---

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का दावा

- लार्वा स्रोत नियंत्रण किया जा रहा है।

- मच्‍छरदानी उपयोग के लिए जागरूता अभियान चल रहा है।

- घर- घर मितानिनों को भेजकर लक्षण और बचाव के बारे में बताया जा रहा है।

- एसीएम 5 प्रतिशत का छिड़काव जिले के 125 पंचायतों में करने का दावा।

- सूअर पालकों से सूअरों से घर से 500 मीटर दूर रखने की सलाह दी जा रही है।

--------------------------------------------

Conclusion:Byt- जिला चिकित्सा अधिकारी एसपीएस सांडिल्य
Vis स्वास्थ्य विभाग
Vis - pig सैम्पल
Last Updated :Sep 10, 2019, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.