ETV Bharat / state

Lone Varratu Campaign: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों का आत्मसमर्पण

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:53 AM IST

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू से प्रभावित होकर तीन और नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (three Naxalites surrendered in Dantewada )कर दिया है.

three Naxalites surrendered in Dantewada
लोन वर्राटू से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा: जिले में लोन वर्राटू से प्रभावित होकर नक्सलियों का समर्पण निरंतर जारी है. आए दिन नक्सली समर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में कटेकल्याण एरिया कमेटी के 3 जन मिलिशया सदस्यों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (three Naxalites surrendered in Dantewada ) किया. उन पर नक्सली मामलों के कई अपराध थानों में दर्ज है. जिले के नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील कर रहे हैं.

three Naxalites surrendered in Dantewada
लोन वर्राटू से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीते दिनों बस्तर IG सुंदरराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Bastar IG Sundarraj P press conference)कर बताया था कि साल 2021 में लोन वर्राटू अभियान के तहत बस्तर संभाग में 550 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. लोन वर्राटू अभियान से लाल आतंक को करारा झटका लगा है. नक्सली वारदात में करीब 28 फीसदी की कमी आई है.

छत्तीसगढ़: लोन वर्राटू अभियान से लाल आतंक को झटका, नक्सली वारदात में कमी

बस्तर संभाग में साल 2021 में हुए अपराध, कानून व्यवस्था की स्थिति, नक्सल विरोधी अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर 10 जनवरी को बस्तर आईजी सुन्दराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सालभर का आंकड़ा भी जारी किया था.

  • बस्तर संभाग के अंतर्गत नक्सली हिंसा संबंधी अपराधों में 28 फीसदी की कमी
  • साल 2021 में पुलिस और नक्सलियों के बीच 74 मुठभेड़ हुई. जिनमें 51 नक्सली मारे गए हैं. तो वहीं 46 सुरक्षाबल के जवान शहीद
  • 2021 में 550 नक्सलियों का सरेंडर
  • 487 नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने किया गिरफ्तार
  • नक्सलियों के कब्जे से 77 हथियार बरामद
  • नक्सलियों के कब्जे से 169 आईईडी बरामद
  • 2021 में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए 34 आम नागरिकों को मौत के घाट उतारा
  • वर्ष 2021 में कुल 226 नक्सल अपराध बस्तर संभाग में दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.