ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में लकड़ी माफिया के ठिकानों पर छापा, सागौन का जखीरा जब्त

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 12:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लकड़ी माफिया के ठिकानों पर छापेमारी की गई (Forsest Department Raid On Wood Mafia In Dantewada). वन विभाग की टीम छापेमारी के दौरान गीदम परिक्षेत्र के कासोली ग्राम से लाखों की लकड़ी पकड़ी है. वन विभाग ने लकड़ी माफिया पर कार्रवाई की है.

Teak stock seized in Dantewada
दंतेवाड़ा में सागौन का जखीरा जब्त

दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में लकड़ी माफिया के ठिकानों पर वन विभाग की टीम छापेमारी कर रही (Forsest Department Raid On Wood Mafia In Dantewada) है. इस छापेमारी के दौरान सागौन का जखीर जब्त किया है. यह छापेमारी गीदम परिक्षेत्र के कासोली ग्राम से लाखों की लकड़ी पकड़ी है.

इतने घन मीटर की सागौन बरामद: जानकारी के मुताबिक, कसोली निवासी द्रोपक्ति राठौर के घर में कीमती सागौन लकड़ी जमा थी. डीएफओ जाधव सागर रामचंद्र, एसडीओ जीतेन्द्र साहू, रेंजर सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई. विभाग की दबिश में कुल 1.271 घन मीटर सागौन की लकड़ी बरामद की गई.

यह भी पढ़ें: सौम्या चौरसिया को ईडी ने किया गिरफ्तार, सीएम बघेल ने इसे बताया राजनीतिक कार्रवाई

लकड़ी माफिया पर कार्रवाई: वन विभाग को सूचना मिली थी कि कासोली निवासी द्रोपती राठौर के घर, भारी मात्रा में सागौन चिरान रखा हुआ है. सूचना पर पहुंची टीम ने सागौन के 46 नग चौखट, 51 नग सागौन चिरान, कुल 1.271 घन मीटर सागौन का जखीरा बरामद किया. आरोपियों के ऊपर विभाग द्वारा लकड़ी के किसी भी प्रकार के वैध कागजात नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.