ETV Bharat / state

Tusk Elephant Attack : गौरेला पेंड्रा मरवाही में दंतैल हाथी का हमला, एक शख्स घायल

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:17 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 7:25 PM IST

man injured in elephant attack
हाथी के हमले में एक शख्स घायल

Tusk Elephant Attack : गौरेला पेंड्रा मरवाही में दंतैल हाथी के हमले में एक शख्स घायल हो गया. घायल शख्स को सिम्स में भर्ती कराया गया है. Elephant Fear in Gaurela Pendra Marwahi

दंतैल हाथी का खौफ

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. वन विभाग की ओर से पीड़ित को 5 हजार रुपए तात्कालिक मदद के तौर पर दी गई है.

5 हाथियों ने मचाया उत्पात: बता दें कि पिछले एक महीने से मरवाही वन मंडल में हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. इस क्षेत्र में 5 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. इन हाथियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की है. साथ ही आसपास के क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है. मंगलवार शाम मरवाही वन परिक्षेत्र के ही पुरुषोत्तम सोनवानी नाम के शख्स पर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया. हाथियों के हमले से पुरुषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुरुषोत्तम को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया है.

Jashpur News: जंगली हाथी ने ली बुजुर्ग की जान
अभयारण्य में जंगली हाथी की फोटो ले रहा था युवक, हाथी ने दौड़ा लिया, देखें वीडियो
Balrampur News: हाथी की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ, फसल को पहुंचा रहे नुकसान

वन विभाग ने किया अलर्ट: घायल को प्राथमिक मदद के लिए वन विभाग की ओर से 5 हजार रुए दिए गए हैं. साथ ही जिन मकानों को नुकसान पहुंचा है. उसका भी सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके बाद राहत राशि जारी की जाएगी. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है ताकि जान-माल की क्षति से बचा जा सके.

क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी: वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस बार पहुंचे पांचों हाथी दंतैल हैं. यही कारण है कि लोगों को इनसे काफी क्षति पहुंच रही है. शासन प्रशासन की ओर से हाथियों के लिए जो तालाब बनाए गए हैं. हाथी उसका उपयोग कर रहे हैं. मरवाही में विचरण कर रहे हाथी फिलहाल वन विभाग के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं.

Last Updated :Jun 21, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.