ETV Bharat / state

बिलासपुर में नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू, नीरज चोपड़ा ने दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 8:10 PM IST

second National Athletics Championship
बिलासपुर में नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू

second National Athletics Championship बिलासपुर में सेकेंड नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है.यह चैंपियनशिप अंडर 23 वर्ग के खिलाड़ियों के लिए है. इस चैंपियनशिप का शुभारंभ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत ने किया. इस मौके पर भारत के स्टार ओलंपियन और भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने खिलाड़़ियों को शुभकामनाएं दी. ऑपरेशन की वजह से नीरज चोपड़ा नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुभारंभ में शामिल नहीं हो पाए.

बिलासपुर: बिलासपुर में एथलीटों का जमघट लगा है. यहां द्वितीय नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. यह चैंपियनशिप अंडर 23 वर्ग के खिलाड़ियों के लिए है जिसमें 28 राज्य के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यह आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक होगा. इस आयोजन में 28 राज्यों, 9 केंद्र शासित प्रदेश और 11 मान्यता प्राप्त यूनिट्स सहित 48 टीमें हिस्सा ले रही है. शनिवार को चैंपियनशिप के उद्धाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने नेशनल गेम्स का ध्वजारोहण कर स्पर्धा आयोजित करने की अनुमति प्रदान की.

बिलासपुर में नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप

छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ में पहली बार द्वितीय नेशनल एथलेटिक्स गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. शहर के बाहर बहतराई ग्राम में स्वर्गीय बीआर यादव स्पोर्ट्स स्टेडियम में यह आयोजन शुरू हुआ. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आयोजन को लेकर कहा कि "छत्तीसगढ़ और बिलासपुर के लिए यह खुशी की बात है कि अंडर 23 आयु वर्ग के खिलाड़ियो के लिए नेशनल एथलेटिक्स का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले सभी आयोजकों को और खिलाड़ियों को बधाई. वह स्पर्धा को बेहतर ढंग से आयोजित करें ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कमी का अहसास न हो"

ये विभाग निभा रहे अहम भूमिका: इस स्पर्धा के खिलाड़ी और खेल मैदानों के साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की है. इसके अलावा नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के सहयोग से खेल का मैदान, खेल उपकरण और वार्मअप ट्रैक की व्यवस्था भी की गई है.

Rajyotsava 2022: साइंस कॉलेज ग्राउंड में राज्योत्सव की तैयारियों का ताम्रध्वज साहू ने लिया जायजा

इस आयोजन को ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने संबोधित किया. उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित किया. नीरज चोपड़ा ने कहा कि "बिलासपुर छत्तीसगढ़ में होने वाली नेशनल अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियन में जो एथलीट शामिल हो रहे हैं उनको ऑल द बेस्ट बोलना चाहता हूं, आशा करता हूं कि आपकी जो भी उम्मीदें हैं खुद से या जिसके लिए आपने मेहनत की है वहां आपके सपने पूरे हो यहां शामिल हो रहे ऑफिशियल को भी ऑल द बेस्ट बोलता हूं, कि यह चैंपियनशिप सफल हो जो मेहनत की है उन्हें रिजल्ट मिले". नीरज चोपड़ा इस आयोजन में शरीक होने वाले थे. लेकिन उन्हें चोट लग गई और ऑपरेशन होने के कारण वह यहां नहीं आ सके इसके बाद उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया.

Last Updated :Oct 29, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.