ETV Bharat / state

Rajyotsava 2022: साइंस कॉलेज ग्राउंड में राज्योत्सव की तैयारियों का ताम्रध्वज साहू ने लिया जायजा

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:30 PM IST

Rajyotsava at Science College Ground raipur साइंस कॉलेज ग्राउंड में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शनिवार को मेला स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. preparations for Rajyotsava

amradhwaj Sahu in Science College Ground
साइंस कॉलेज ग्राउंड में राज्योत्सव

रायपुर: राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी राज्योत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को प्रदेश के गृह और लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजन स्थल का जायजा लेने पहुंचे. राज्योत्सव में रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों के लगभग 1500 सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इस आयोजन में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा. तीन दिवसीय आयोजन 1 नवंबर से 3 नवंबर तक चलेगा. जिसमें देशभर के अलग अलग राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे.preparations for Rajyotsava

कोरोना के बाद इस साल राज्योत्सव का भव्य आयोजन: आयोजन स्थल का जायजा लेने के बाद प्रदेश के गृह और लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया "देश के अलग अलग प्रांत के कलाकार इस राज्य उत्सव में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही विदेशी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति राज्योत्सव में देंगे. कोरोना की वजह से साल 2020 में राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया गया था. लेकिन इस साल काफी भव्य तरीके से राज्योत्सव मनाया जा रहा है."

CG में 1 नवंबर को बड़ा तिहार: राज्योत्सव, आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ धान खरीदी

रायपुर में राज्योत्सव के दौरान तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ट्राइबल डांस फेस्टिवल के रूप में एक महत्वपूर्ण परंपरा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में की गई है. यह प्रयास न केवल छत्तीसगढ़ के लिए बल्कि देश और पूरी दुनिया के जनजातीय समुदायों के आपसी मेलजोल कला संस्कृतियों के आदान-प्रदान के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जनजाति कलाकारों की टीमों के साथ 9 देशों के जनजाति कलाकार की टीमें भी प्रस्तुति देंगी. इस आयोजन में लगभग 1500 कलाकार शामिल होंगे. जिसमें 1400 कलाकार भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. लगभग 100 कलाकार विदेशों के होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.