ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों का रिपोर्ट कार्ड खराब है तो, सरकार का रिपोर्ट कार्ड खराब होगा- सरोज पांडेय

author img

By

Published : May 8, 2022, 9:53 PM IST

राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय एक दिवसीय दौरे रुप गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पहुंची. सांसद सरोज पांडेय मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच चल रहे अंतर्कलह को लेकर सब कुछ ठीक नहीं है.

राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय
राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय

गौरेला पेंड्रा मरवाही: राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय एक दिवसीय दौरे रुप गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पहुंची, जहां पर उमरखोही, अंधियार खोह, मरवाही, आमडांड गावों में भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुईं. जिसके बाद गौरेला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचकर स्थानीय पत्रकारों से चर्चा की. इस चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच चल रहे अंतर्कलह को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी की संभागीय बैठक, बूथ विस्तारक सहित कई मुद्दों पर बनी सहमति


राज्य सभा सासंद सरोज पांडेय ने कहा कि विधायकों का रिपोर्ट कार्ड खराब है. कुल मिलाकर अगर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड खराब है तो मुख्यमंत्री का भी रिपोर्ट कार्ड खराब होगा. सरोज पांडे ने कोरबा कलेक्टर और प्रदेश के राजस्व मंत्री की बात को लेकर कहा कि सरकार के मंत्री खुले तौर पर कोरबा कलेक्टर पर डीएमएफ फंड को लेकर आरोप लगाते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री कुछ भी नहीं कहते.

सासंद सरोज पांडेय ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को लेकर कहा कि "उनसे मिलने कलेक्टर और एसपी नहीं पहुंचते. इससे साफ दिखाई देता है कि कांग्रेस में अंतर्कलह है". उन्होंने कांग्रेस की घोषणा पत्र की बातों को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के तीन साल का कार्यकाल बीज जाने के बाद शराबंदी लागू नहीं हो पाई है. भूपेश सरकार को पूरी तरह विफल बतलाया है. जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

सरोज पांडेय ने कहा कि "महंगाई के मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार गंभीर है. महंगाई पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास जारी है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.