ETV Bharat / state

पेंड्रा: ठेकेदार की लापरवाही के कारण नाली को ढहाने का आदेश

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:13 PM IST

गौरेला नगर पंचायत में नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वार्ड क्रमांक 14 के हुकुमचंद स्वामी आरा मिल के पास नाली बनाई जा रही है. नाली की ढलाई में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. नाली को ढहा कर दोबारा निर्माण करने का आदेश दिया गया है.

negligence-of-contractor-in-drain-construction-work-in-gaurela-nagar-panchayat
ठेकेदार की लापरवाही के कारण नाली को ढहाने का आदेश

पेंड्रा: गौरेला नगर पंचायत में निर्माण कार्य में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद नाली को ढहाने का आदेश जारी किया गया है.ठेकेदार की मनमानी के कारण घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. गौरेला नगर पंचायत में नाली निर्माण के खिलाफ स्थानीय सड़क पर उतर आए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. घटिया निर्माण से नाली जल्द खराब हो जाएगी.

ठेकेदार की लापरवाही के कारण नाली को ढहाने का आदेश

पढ़ें: कोरबा: सलीहाभाठा पंचायत में गंदगी का अंबार, लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बरकरार

गौरेला में ठेकेदारों की मनमानी इस कदर हावी हो चुकी है कि अधिकारियों की भी नहीं सुन रहे हैं. वार्ड क्रमांक 14 के हुकुमचंद स्वामी आरा मिल के पास नाली बनाई जा रही है. नाली की ढलाई में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. निर्माण कार्य में लोहे की सरिया और एस्टीमेट के अनुसार काफी भिन्नता देखने को मिल रही है. ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है.

पढ़ें: जशपुर: कोतबा के प्रभारी BMO डॉक्टर अर्जुन सिंह नाली किनारे मिले शराब के नशे में धुत, स्वास्थ्य विभाग हुआ शर्मसार

बेस में लगाए जाने वाले लोहे की सरिया नदारद

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नगर पंचायत के जवाबदार लोगों को दी. नगर पंचायत इंजीनियर धालेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. नाली निर्माण में कार्य को गलत पाया. नाली को ढहा कर दोबारा निर्माण करने का आदेश दिया. नाली निर्माण में यूसेफ की रॉड की दूरी काफी भिन्न पाई गई. बेस में लगाए जाने वाले लोहे की सरिया नदारद मिली.

नाली को तोड़कर दोबारा निर्माण करने का आदेश

इतना ही नहीं ठेकेदार का टेंडर 200 मीटर नाली निर्माण करने का है, जिसमें ठेकेदार 30 मीटर नाली का निर्माण कर दिया गया. निर्मित 30 मीटर नाली में भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन किया गया है. नगर पंचायत इंजीनियर ने 30 मीटर की नाली को तोड़कर दोबारा निर्माण करने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.