ETV Bharat / state

Fraud in Bilaspur: बिलासपुर में कॉन्ट्रेक्टर के साथ 37 लाख रुपये की ठगी

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 2:15 PM IST

बिलासपुर में रकम दोगुना कराने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सरकंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है. मामले में 37 लाख से ज्यादा रुपए की ठगी का मामला पीड़ित पति पत्नी ने दर्ज कराया है.

Fraud in Bilaspur
बिलासपुर में ठगी

बिलासपुर: बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में इंटरनेशनल शेयर मार्केट में रकम दोगुना कराने का झांसा देकर पति पत्नी ने एक कांट्रेक्टर दंपती से 37 लाख रुपए की ठगी की. पीड़ित दंपती ने ठगी का मामला सरकंडा थाने में दर्ज कराया.

ये है पूरा मामला: सरकंडा थाना क्षेत्र के देवनंदन नगर के दीपक कौशिक ने थाने में मामला दर्ज कराया कि अजय स्वर्णकार और निशा स्वर्णकार पति पत्नी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल शेयर मार्केट में निवेश कराकर रकम दोगुना करने का झांसा दिया.

ऐसे बनाया शिकार: पुराना बस स्टैण्ड राजीव प्लाजा में दीपक कौशिक का कंस्ट्रक्शन का ऑफिस है. कंस्ट्रक्शन के काम के लिये अजय स्वर्णकार पीड़ित के ऑफिस पहुंचा. लेकिन उसने दीपक से कंस्ट्रक्शन का काम नहीं कराया. उल्टा कॉन्ट्रेक्टर के घर का पता और फोन नंबर लेकर चला गया. कुछ दिनों बाद अजय स्वर्णकार और उसकी पत्नी निशा की टेलीफोनिक बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल शेयर मार्केट की स्कीम बताकर उनसे आपसी तालमेल बढ़ाया. फिर उनके घर पहुंचकर इंटरनेशनल शेयर मार्केट में रकम निवेश कराने के फायदे बताने लगा. जिसके बाद दीपक कौशिक और उसकी पत्नी उनके झांसे में आ गए. दीपक और उसकी पत्नी ने अपने बैंक खाते से स्वर्णकार दंपती के खाते में आनलाइन माध्यम से अलग-अलग दिनों में 33,66,700 रूपये जमा कराए.

यह भी पढ़ें: Raipur crime news: रायपुर कारोबारी तरुण सोनी की पत्नी का हुआ था मर्डर, पीएम रिपोर्ट से खुलासा

बड़ा रकम होने पर होगा फायदा: राशि जमा किए दो साल बीतने के बाद कौशक दंपती अपने रुपये वापस मांगने लगे. रकम की वापसी के संबध में जब अजय स्वर्णकार और उसकी पत्नी निशा स्वर्णकार से बात की गई, तो बड़ा रकम होने और डालर से रुपयों में कनवर्ट होने में समय लगने की बात कहकर टालमटोल करने लगे. जिसके बात कौशिक दंपती को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित दंपती ने थाने में केस दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.