ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi News : करंट की चपेट में आकर बैल समेत किसान की मौत

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 3:28 PM IST

Gaurela Pendra Marwahi News धनौली गांव में करंट की चपेट में आने से किसान समेत बैल की मौत हो गई है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.वहीं बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा है.

Gaurela pendra Marwahi News
करंट की चपेट में आकर बैल समेत किसान की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला के धनौली गांव में खेत जुताई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां करंट लगने से पहले बैल की मौत हुई. इसके बाद किसान जब उन्हें निकालने गया तो वो भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे खेत में उसकी मौत हो गई. इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण बिजली का प्रवाह खंभे तक हो गया. इस घटना के बाद किसानों में गुस्सा है.


कहां की है घटना : ये पूरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र के धनौली गांव की है.जहां सुंदर बैगा पेशे से किसान था. सुंदर खेत में जुताई के बाद बुआई का काम करने पहुंचा था. इसी दौरान नागर में फंसे हुआ बैल बिजली के खंबे के सपोर्ट वायर के पास जाकर अटक गए. इसके बाद सुंदर दोनों को निकालने के लिए पास पहुंचा. लेकिन करंट की चपेट में आने से सुंदर और बैल की मौत हो गई. जबकि घटना में एक बैल किसी तरह से करंट की चपेट में आने से बच गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में विवाद के बाद पति ने खाया जहर, परिजनों ने पीला दिया केरोसिन
गौरेला पेंड्रा मरवाही में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 33 बच्चे सुरक्षित बरामद
छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना : आसपास के मजदूरों की नजर जैसे ही सुंदर और उसके बैल पर पड़ी उन्हें समझते देर नहीं लगी. किसी तरह दोनों को करंट वाले तार से अलग किया. फिर मामले की सूचना मृतक के परिजन और 112 को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने मामले की सूचना गौरेला पुलिस को दी है. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. किसानों ने इस मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को माना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.