Operation Muskaan in Gaurela: गौरेला पेंड्रा मरवाही में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 33 बच्चे बरामद

By

Published : Jul 1, 2023, 11:29 PM IST

thumbnail

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 33 बच्चों को बरामद किया है. इन बच्चों में लड़के और लड़कियां शामिल हैं. तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से अलग अलग टीम बनाकर बच्चों को बरामद किया गया. इन सभी बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया. जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश से नोडल अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर ने टीम गठित की. टीम के निर्देश के अनुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बच्चों की बरामदगी के निर्देश दिए गए थे. पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जनवरी 2023 से लेकर 30 जून 2023 के बीच जिले में 10 लड़के और 26 लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट के तहत जिला जीपीएम के थानों से अलग-अलग टीम गठित की गई. टीम देश के अलग-अलग राज्य तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का दौरा किया. यहां पुलिस टीम ने बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. बाकि 6 मामलों में भी गुम बच्चों के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस अधिकरियों की मानें तो ऑपरेशन मुस्कान के तहत आने वाले दिनों में और सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.