ETV Bharat / state

खाद को लेकर सहकारी बैंक मैनेजर की पिटाई, कांग्रेस नेता पर आरोप

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:38 PM IST

बिलासपुर ने किसान कांग्रेस नेता ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मैनेजर की पिटाई कर (Cooperative bank manager beaten up for fertilizer in Bilaspur) दी. कांग्रेस नेता बैंक मैनेजर से जरुरत से ज्यादा खाद की मांग कर रहा था.

Cooperative bank manager beaten up for fertilizer in Bilaspur
खाद को लेकर सहकारी बैंक मैनेजर की पिटाई

बिलासपुर : खाद के नाम पर किसान कांग्रेस नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. लिमिट से ज्यादा खाद नहीं देने पर नेता ने अधिकारियों के सामने ही शाखा प्रबंधक की पिटाई कर दी (Cooperative bank manager beaten up for fertilizer in Bilaspur) है. प्रबंधक के साथ हुए घटना को लेकर केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. बैंक के सीईओ ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की है.

खाद को लेकर सहकारी बैंक मैनेजर की पिटाई

क्यों हुआ था विवाद : अधिक खाद मांगने को लेकर बिलासपुर में विवाद शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बाजपेई ( चिका) और शाखा प्रबंधक पवन क्षत्रिय के बीच विवाद हुआ. मामला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Bilaspur District Central Cooperative Bank)का है. जहां बीते शनिवार किसान नेता विवेक वाजपेयी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पहुंचे थे. यहां शाखा प्रबंधक पवन क्षत्रिय से वे लिमिट से ज्यादा खाद की मांग कर रहे थे. जिस पर शाखा प्रबंधक ने उन्हें पीओएस के आधार पर ही खाद उपलब्ध कराने की बात कही. शाखा प्रबंधक की इस बात से नाराज होकर किसान और पीसीसी सचिव विवेक बाजपेयी ने शाखा प्रबंधक की पिटाई कर दी.

मारपीट के बाद माहौल गर्म : बताया जा रहा है कि बैंक के सीईओ भी इस दौरान वहां मौजूद थे. जिन्होंने बीच बचाव कर तात्कालिक रूप से मामले को शांत कराया. शाखा प्रबंधक के साथ हुए इस घटना को लेकर बैंक कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं. उन्होंने घटना के विरोध में मोर्चा खोल दिया (Kisan Congress leader accused of assault in Bilaspur) है. इसी कड़ी में कर्मचारियों ने मंगलवार को मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बैंक के अध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा और प्रबंधन की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस में करने की मांग की. कर्मचारियों की मांग के बाद अध्यक्ष प्रमोद नायक के निर्देश पर केंद्रीय सहकारी बैंक के सीईओ ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की है.

क्यों बढ़ा विवाद : जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक पवन क्षत्रिय ने इस मामले में बताया कि '' किसान और पीसीसी सचिव विवेक बाजपेयी ने बैंक पहुचकर 6 सौ बोरी खाद मांगी. जिस पर नियमानुसार 50 बोरी खाद देने की बात कही गई. जिसके बाद कांग्रेस सचिव भड़क गए और मांग के अनुरूप खाद मांगने लगे. खाद नहीं देने पर हाथपाई की गई. केंद्र सरकार ने खाद की कमी के कारण दिए गए निर्देश के अनुसार ही सभी किसानों को पीओएस के माध्यम से खाद देने शाखा प्रबंधक ने 50 बोरी खाद उपलब्ध कराने की बात कही थी.''

सहकारी बैंक कर्मचारियों का विरोध : जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि ''उन्हें कर्मचारियों ने मामले की जानकारी दी है. पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और पुलिस में शिकायत करने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को शाम 5 बजे शाखा प्रबंधक के साथ देवरी के किसान नेता विवेक से उनकी बातचीत हो गई (Bank riots over fertilizer in Bilaspur) है. कर्मचारी यूनियन ने उन्हें जानकारी दी है. वो इस मामले में उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे और मामले की शिकायत थाने में करेंगे.''


पुलिस में हुई शिकायत : इस पूरे मामले में सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि ''उन्हें शिकायत कॉपी मिली है. पहले मामले में जांच करेंगे और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कर्मचारी संगठन ने उन्हें अभी शिकायत पत्र सौंपा हैं. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई भी एफआईआर नहीं की है.''

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.