ETV Bharat / state

bjp protest in bilaspur: बिलासपुर में भाजपा का चक्काजाम, बीजेपी नेताओं की हत्या पर अमर अग्रवाल ने लगाया भूपेश सरकार पर आरोप

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 4:39 PM IST

बिलासपुर में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बस्तर में बीजेपी के चार नेताओं की हत्या और प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने उसलापुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है.

bjp protest in bilaspur
बिलासपुर में बीजेपी का प्रदर्शन

बिलासपुर में भाजपा का चक्काजाम

बिलासपुर: बिलासपुर की सड़कों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. बस्तर में नक्सलियों की तरफ से बीजेपी नेताओं की हो रही हत्या पर बीजेपी ने बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बीजेपी ने सड़क पर उतरकर बघेल सरकार पर बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं की हत्या पर बीजेपी ने बघेल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

अमर अग्रवाल ने खोला मोर्चा: बिलासपुर के पूर्व विधायक और कद्दावर मंत्री रहे अमर अग्रवाल ने कहा कि "कांग्रेस सरकार से प्रदेश संभल नहीं रहा है और कुर्सी खिसकती देख भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई जा रही है. अमर अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को बस्तर में हुए भाजपा पदाधिकारियों की हत्या का जिम्मेदार ठहराया. बिलासपुर में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: मुम्बई हीरोज में दिखेंगे कई फिल्मी सितारे, रायपुर में फैन्स काफी एक्साइटेड



जनता अब कांग्रेस सरकार से त्रस्त: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकारी हो गई है कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस गवर्मेंट से त्रस्त हो गई है. उनकी कुर्सी खिसकने वाली है. इसी डर से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई जा रही है. बस्तर में आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री के भोज का बहिष्कार किया है."



कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप: बीजेपी नेता अमर अग्रवाल ने कहा कि"4 साल से बीजेपी कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रही है. जनता में सरकार के खिलाफ गुस्सा है. इस गुस्से को देख सीएम को लग रहा है कि उनका जनाधिकार जा रहा है. यही वजह है कि बस्तर में बीजेपी नेताओं का टारगेट कर हत्या करवाई जा रही है. बार-बार सरकार से अनुरोध करने के बाद भी हत्या का क्रम रुक नहीं रहा है"



प्रदेश स्तर पर चक्का जाम: उन्होंने कहा कि "पूरे प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों में भाजपा ने चक्का जाम किया है. लगातार हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे और सरकार को जो दमन करना है वह करें. यह सरकार पूरी तरह अपना जनाधिकार खो चुकी है और इसीलिए सारे उल्टे सीधे काम यह सरकार कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.