ETV Bharat / state

बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान एक चुनौती

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 5:07 PM IST

बीजापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां नक्सलियों का दबदबा है, वहां लोग डर की वजह से तिरंगा नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में नक्सल प्रभावित जगहों में हर घर तिरंगा अभियान किसी चुनौती से कम नहीं (Har Ghar tiranga campaign in Naxal affected areas of Bijapur is challenge) है.

Har Ghar tiranga campaign
हर घर तिरंगा अभियान

बीजापुर: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. हर कोई इस अभियान का हिस्सा बन रहा है. इस बीच बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस अभियान को लेकर लोग चिंतित हैं, क्योंकि नक्सली अक्सर तिरंगा फहराने का विरोध करते रहे हैं. ऐसे में नक्सल क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान एक चुनौती से कम नहीं (Har Ghar tiranga campaign in Naxal affected areas of Bijapur is challenge ) है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान एक चुनौती

ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों का डर: बीजापुर जिले के कस्बों में लोगों से चर्चा की गई तो उन्होंने बढ़-चढ़कर हर घर अभियान में हिस्सा लेने की बात कही है. भोपालपटनम निवासी बसंत राव ने बताया कि '' हम सभी का राष्ट्र के प्रति प्रेम है और सम्मान है. यही वजह है कि हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है.'' भोपालपटनम के ही युवा दत्तू शर्मा ने बताया कि ''आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर युवाओं में जोश और उमंग है. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर में तिंरगा फहराएंगे.''

बीजापुर के ग्रामीण इलाकों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोग अनजान हैं. मोदकपाल गांव के रमेश कुमार, धनोरा गांव की सुशीला ने बताया कि '' हर घर तिरंगा अभियान की हमें कोई जानकारी नहीं है. बीजापुर निवासी नागेश कुमार ने भी बताया कि'' मुझे इस अभियान की कोई जानकारी नहीं है.'' हैरत की बात तो यह है कि हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जिले के कई लोगों को कुछ भी पता नहीं है. लोगों को बस इतना पता है कि हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी में स्कूलोंं, पंचायत भवनों और सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाता है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान का क्रेज

डाकघर में नहीं पहुंचा तिरंगा: हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा की डिमांड बढ़ने की वजह से डाकघर के जरिए भी तिरंगे की बिक्री की जा रही है. जिला मुख्यालय बीजापुर, भोपालपटनम, मद्देड़, आवापल्ली, बासागुड़ा समेत कई डाकघर में तिरंगा बेचने की तैयारी की गई है लेकिन अब तक वहां तिरंगा पहुंचा नहीं है. भोपालपटनम डाकघर के पोस्ट मास्टर दिलीप झाड़ी ने बताया कि,'' डाकघर में तिरंगा की कीमत 25 रुपए रखी गई है. सीआरपीएफ ने सैकड़ों तिरंगे का ऑर्डर दिया है, लेकिन अबतक डाकघर में तिरंगा नहीं पहुंचा है.''

बीजापुर पोस्ट मास्टर जोगेन्दर बहादुर सिंह ने कहा कि ''जिले में सब ऑफिस भोपालपटनम, मद्देड़, आवापल्ली, भैरमगढ़ हैं. वहीं भोपालपटनम के 17 ब्रांच, मद्देड़ के 16 ब्रांच, आवापल्ली के 38 ब्रांच, भैरमगढ़ के 56 ब्रांच हैं. अबतक किसी भी पोस्ट ऑफिस में तिरंगा नहीं पहुंचा है.''

Last Updated :Aug 3, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.