ETV Bharat / state

Mahesh Gota Condition Critical: पूर्व सरपंच महेश गोटा की हालत नाजुक, जगदलपुर से दिल्ली किया गया रेफर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2023, 2:02 PM IST

Mahesh Gota condition critical
महेश गोटा की हालत नाजुक

Mahesh Gota Condition Critical: फरसेगढ़ से अगवा पूर्व सरपंच महेश गोटा को एयर एंबुलेस से दिल्ली रेफर कर दिया गया है. नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को रविवार को अगवा कर लिया था. जिसके बाद मंगलवार को सरपंच अधमरे हालत में पाए गए.

महेश गोटा को दिल्ली किया गया रेफर

बीजापुर: फरसेगढ़ से अगवा पूर्व सरपंच महेश गोटा मंगलवार को गंभीर अवस्था में पाए गए थे. नक्सलियों ने पूर्व सरपंच पर धारदार हथियार से हमला किया. नक्सलियों ने महेश गोटा को मरा हुआ समझकर सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया. सोमनपल्ली से गुजर रहे कुछ लोगों ने महेश गोटा को घायल हालात में देखा. इस बात की जानकारी मिलते ही गांववालों ने महेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया था. देर रात जगदलपुर से महेश को दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

एयर एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली रेफर: परिजनों ने पहले महेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर कर दिया गया. जगदलपुर से मंगलवार देर रात एयर एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली रेफर किया गया. फिलहाल महेश की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

ऐसे बनाया था बंधक: कुटरू गांव के आदिवासी हर साल सावन में चिकट राज पहाड़ में पूजा करने जाते हैं. इस साल भी 50 से अधिक आदिवासी रविवार को पूजा-अर्चना करने पहुंचे. हालांकि वापसी के दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया. 7 लोगों को नक्सलियों ने बंधक बनाकर बाकि के 45 लोगों को छोड़ दिया. बाद में परिवार की अपील के बाद बाकी के 6 ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने छोड़ दिया. हालांकि पूर्व सरपंच महेश गोटा को बंघक बनाकर रखा था.

Mahesh Gota hostage by Naxalites: नक्सलियों ने अगवा पूर्व सरपंच को अधमरा कर छोड़ा, हालत नाजुक, भाजयुमो कार्यकर्ता है महेश गोटा
Naxalites Made Hostage Former Sarpanch In Bijapur: परिवार के दो लोगों की पहले ही कर चुके हैं हत्या, मासूम बेटी की नक्सलियों से अपील-'मेरे पापा को छोड़ दें'
Naxalites killed Kotwar In Kondagaon: कोंडागांव में नक्सली वारदात, मुखबिरी के शक में गला रेतकर कोटवार को उतारा मौत के घाट

बेटी ने की थी मार्मिक अपील: महेश गोटा को बंधक बनाए जाने के बाद उसकी मासूम बच्ची राजकुमारी ने नक्सलियों से पिता को छोड़ने की अपील की थी. लेकिन नक्सलियों पर बच्ची के अपील का कोई फर्क नहीं पड़ा. नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को अधमरा कर छोड़ दिया.

पिता और दादा की कर चुके हैं हत्या: दरअसल, कुटरू गांव का पूर्व सरपंच महेश गोटा भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी हैं. साल 2012 में भी नक्सलियों ने महेश गोटा का अपहरण कर लिया था. उस दौरान 7 दिन तक बंधक बनाने के बाद उसे छोड़ दिया गया था. चिन्ना राम गोटा (महेश गोटा के पिता) और बंसी लाल गोटा (महेश गोटा के दादा) की हत्या नक्सली पहले ही कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.