ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के बाद पहली बार कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल पहुंचे बेमेतरा, लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 5:20 PM IST

Chhattisgarh Cabinet Minister Dayal Das Baghel: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल शपथ ग्रहण के बाद शनिवार को पहली बार बेमेतरा पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में 11 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर दिया. Claimed to win Lok Sabha elections in Chhattisgarh

Chhattisgarh Cabinet Minister Dayal Das Baghel
कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल पहुंचे बेमेतरा

मंत्री दयाल दास बघेल पहुंचे बेमेतरा

बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बेमेतरा पहुंचे. यहां बेमेतरा के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड चौक में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सेब और लड्डूओं से तौलकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मंत्री दयाल दास बघेल का जमकर स्वागत किया.

मंत्री दयालदास बघेल हुआ भव्य स्वागत: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार डीडी बघेल के बेमेतरा पहुंचने पर बेमेतरा पुराना बस स्टैंड में भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्रीजी को फूलों की माला पहनाकर और उनकों सेब और लड्डओं से तौला. इस दौरान डीडी बघेल ने प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें जीतने का दावा किया.

लोकसभा चुनाव में 11 सीटें जीतने का दावा: कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि, "बेमेतरा में भाजपा के कार्यकर्ताओं के अभिनंदन से अभिभूत हूं. भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन योजना और धान के बोनस और धान खरीदी की घोषणा पर अमल हो रहा है. हमारा संकल्प है कि प्रदेश के 11 लोकसभा की सीट जीत कर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे.

बता दें कि मंत्री पद की शपथ के बाद छत्तीसगढ़ के कई बीजेपी नेता और मंत्री एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. सभी लोकसभा की तैयारी में लगभग जुट गए हैं. कई मंत्रियों ने भारी बहुमत से अधिक से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है.

दंतेवाड़ा में चौकीदार को टायलेट में बंदकर बाल सुधार गृह से लड़के फरार
हसदेव में खनन जरूरी, फायदे और नुकसान को देखकर बढ़ेंगे आगे: विष्णुदेव साय
Sukanya Samriddhi Yojana से मैच्योरिटी पर ₹50 लाख पाने के लिए कैसे करें निवेश, जानें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.