ETV Bharat / state

Bemetara Assembly Seat: बेमेतरा सीट पर डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, मनसुख मंडाविया ने नाराज किसान नेता योगेश तिवारी से की बात

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 7:48 AM IST

BJP leaders meet angry leader Yogesh Tiwari
बेमेतरा में डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी

Bemetara Assembly Seat छत्तीसगढ़ के बेमेतरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से बीजेपी नेता योगेश तिवारी के बगावती तेवर से बीजेपी टेंशन में है. रविवार को रायपुर में छग भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन एवं संगठन प्रभारी पवन साय ने मुलाकात कर नाराजगी दूर करने की कोशिश की है. Chhattisgarh Election 2023

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर टिकट बंटवारे के बाद सभी दलों में कुछ बगावती सुर भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही मामला बेमेतरा में देखने को मिला है. बेमेतरा सीट से भाजपा प्रत्याशी नहीं बनाये जाने से भाजपा नेता योगेश तिवारी नाराज चल रहे हैं. योगेश तिवारी ने बीजेपी आलाकमान से बेमेतरा भाजपा प्रत्याशी को लेकर फिर से विचार करने की बात कही थी. उन्होंने अलग से नामांकन फॉर्म भी ले लिया था. जिसके भनक लगते ही बीजेपी नेताओं ने किसान नेता योगेश तिवारी से बात कर समझाइश दी है.

बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत: रविवार को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितीन नवीन और संगठन प्रभारी पवन साय से किसान नेता योगेश तिवारी ने मुलाकात की. इस दौरान योगेश तिवारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय परिस्थितियों से अवगत कराया. साथ ही संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी. योगेश तिवारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कुछ स्थानीय पदाधिकारी की पार्टी विरोधी गतिविधियों की जानकारी भी दी.

"जिला स्तर के कई पदाधिकारी पार्टी के अधिकृत बीजेपी प्रत्याशी का सहयोग नहीं कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है." - योगेश तिवारी, बीजेपी नेता

मनसुख मंडाविया ने फोन समझाया: उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जीताने के लिए अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही है. वहीं प्रदेश में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में जिम्मेदारी सौंपी जाती है, वहां भी कार्य करने की बात कही. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने फोन पर बात कर किसान नेता को समझाया कि आपकी मान-सम्मान का ख़्याल पार्टी हमेशा रखेगी.

Priyanka Gandhi Election Campaign: छत्तीसगढ़ के रण में प्रियंका गांधी, बिलासपुर और खैरागढ़ में करेंगी चुनावी सभा
Bhupesh Baghel CM Face Again: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का विस्फोटक इंटरव्यू, चुनाव में कांग्रेस के जीतने पर भूपेश बघेल को बताया सीएम पद का दावेदार
JP Nadda Chhattisgarh Visit: डोंगरगढ़ और पंडरिया में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, बघेल सरकार को बताया घोटालों की सरकार, जनता से की कमल खिलाने की अपील

7 अक्टूबर को ही भाजपा में हुए थे शामिल: गौरतलब है कि जेसीसीजे से इस्तीफा दे चुके किसान नेता योगेश तिवारी ने हाल ही में 7 अक्टूबर को भाजपा में प्रवेश किया. रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में योगेश तिवारी अपने 20 हजार सहयोगियों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. योगेश तिवारी को विस चुनाव में बेमेतरा से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने के कयास लग रहे थे. लेकिन भाजपा ने दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया है, जिससे तिवारी खफा थे. योगेश तिवारी अपने समर्थकों के साथ बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र लिया था. यहां तक कि योगेश ने पार्टी आलाकमान से प्रत्याशी बदलने की बात भी कही थी. जिसे देखते हुए आज रायपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने तिवारी के साथ बैठक कर डैमेज कंट्रोल किया है.

आखिर कौन है योगेश तिवारी: योगेश तिवारी बेमेतरा जिला के अंतिम छोर में बसे गांव नेवनारा के रहने वाले है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेहद करीबी रहे हैं. जेसीसीजे से 2018 के विस चुनाव में बेमेतरा से प्रत्याशी बनाये गए थे. तब उन्हें 28 हजार से अधिक मत मिले थे. जिसके बाद तिवारी ने जेसीसीजे से इस्तीफा देकर क्षेत्र में समाज सेवा के काम में व्यस्त हो गए. किसानों के मुद्दे को लेकर जमीन की लड़ाई लड़ने के कारण किसान नेता के रूप में योगेश जाने जाते हैं.

Last Updated :Oct 30, 2023, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.