ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव छठा चरण: 6 उम्मीदवारों पर हत्या का केस, 338 करोड़पति, नवीन जिंदल सबसे अमीर - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Polls 2024 Phase 6 Candidates Details: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट समेत कुल 58 सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 92 महिला उम्मीदवार (11 प्रतिशत) भी शामिल हैं. जानें उम्मीदवारों का पूरा लेखा-जोखा.

Lok Sabha Polls 2024 Phase 6 Candidates Details
लोकसभा चुनाव छठा चरण उम्मीदवारों का लेखा-जोखा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 4:39 PM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को कुल 58 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की 7 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी चुनाव होगा. पहले अनंतनाग सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना था, लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने जमीनी स्थिति को देखते हुए वोटिंग की तारीख आगे बढ़कर 25 मई कर दी थी.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एडीआर ने कुल 889 उम्मीदवारों में से 866 के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है. जिसके मुताबिक, छठे चरण में 180 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से 141 (16 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दागी उम्मीदवारों में से 12 को किसी न किसी मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया है.

पुरी में भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो करते पीएम मोदी
पुरी में भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो करते पीएम मोदी (फोटो- ANI)
  • 6 उम्मीदवारों पर हत्या जैसे संगीन अपराध की धारा में केस
  • 21 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास के मामले
  • 24 प्रत्याशियों के खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार करने का केस
  • 3 उम्मीदवारों पर महिला से दुष्कर्म की धारा में केस
  • 16 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण से संबंधित धारा में केस

AAP के सभी उम्मीदवार दागी
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, छठे चरण में चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 5 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाजपा के 51 में से 28 उम्मीदवार दागी हैं. इसी तरह कांग्रेस के 25 में से 8, आरजेडी के 4, सपा के 9, टीएमसी के 4 और बीजेडी के 2 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार (फोटो- ANI)

39 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार
इस चरण में 866 में से 338 (39 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इससे साफ है कि सभी दलों ने धनबल वाले नेताओं पर अधिक भरोसा जताया है. सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये से अधिक है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 51 में से 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 25 में से 20, सपा के 12 में से 11, टीएमसी के 7, बीजेडी के 6 और आरजेडी, जेडीयू व आप के 4-4 प्रत्याशी करोड़पति हैं.

हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेता
हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेता (फोटो- ANI)

भाजपा के नवीन जिंदल सबसे धनवान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में उद्योगपति नवीन जिंदल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिंदल की कुल संपत्ति 1,241 करोड़ रुपये से अधिक हैं. ओडिशा की कटक सीट से बीजेपी उम्मीदवार संतृप्त मिश्रा दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 482 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. वहीं, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्ता 169 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे धनवान प्रत्याशी हैं.

नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज चुनाव प्रचार करतीं
नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज चुनाव प्रचार करतीं (फोटो- ANI)

उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता
छठे चरण में 332 उम्मीदवार कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं पास हैं. 487 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक है. 22 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. 12 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ शिक्षित घोषित किया है, जबकि 13 उम्मीद अशिक्षित हैं.

बंगाल के तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय
बंगाल के तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय (फोटो- ANI)

दिल्ली की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • नई दिल्ली: बांसुरी स्वराज (बीजेपी) और सोमनाथ भारती (आप)
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली: मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली: उदित राज (कांग्रेस) और योगेंद्र चंदोलिया (भाजपा)
  • चांदनी चौक: प्रवीण खंडेलवाल (भाजपा) और जयप्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस)

हरियाणा की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • करनाल: पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (भाजपा) और सतपाल ब्रह्मचारी (कांग्रेस)
  • कुरूक्षेत्र: नवीन जिंदल (भाजपा) और सुशील गुप्ता (आप)
  • गुड़गांव: राव इंद्रजीत सिंह (भाजपा) और राज बब्बर (कांग्रेस)
  • रोहतक: दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) और अरविंद कुमार शर्मा (भाजपा)

ओडिशा की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • भुवनेश्वर: अपराजिता सारंगी (भाजपा) और मन्मथ राउत्रे (बीजेडी)
  • पुरी: संबित पात्रा (भाजपा) और अरूप पटनायक (बीजेडी)
  • संबलपुर: धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा) और प्रणब प्रकाश दास (बीजेडी)

बिहार की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • वाल्मिकी नगर: सुनील कुमार कुशवाहा (जेडीयू) और दीपक यादव (राजद)
  • पश्चिम चंपारण: संजय जयसवाल (भाजपा) और मदन मोहन तिवारी (कांग्रेस)
  • पूर्वी चंपारण: राधा मोहन सिंह (भाजपा) और राजेश कुशवाहा (वीआईपी)
  • गोपालगंज: आलोक कुमार सुमन (जेडीयू) और प्रेमनाथ चंचल (वीआईपी)

यूपी की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • सुल्तानपुर: मेनका गांधी (भाजपा) और रामभुआल निषाद (सपा)
  • आजमगढ़: दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (भाजपा) और धर्मेंद्र यादव (सपा)
  • इलाहाबाद: उज्जवल रेवती रमण सिंह (कांग्रेस) और नीरज त्रिपाठी (भाजपा)
  • जौनपुर: कृपाशंकर सिंह (भाजपा) और बाबू सिंह कुशवाहा (सपा)

पश्चिम बंगाल की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • तमलुक: अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा) और देबांगशु भट्टाचार्य (टीएमसी)
  • झारग्राम: कालीपद सोरेन (टीएमसी) और प्रणत टुडू (भाजपा)
  • मेदिनीपुर: अग्निमित्रा पॉल (भाजपा) और जून मालिया (टीएमसी)

झारखंड की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • रांची: संजय सेठ (बीजेपी) और यशस्विनी सहाय (कांग्रेस)
  • जमशेदपुर: समीर मोहंती (झामुमो) और विद्युत बरन महतो (भाजपा)
  • गिरिडीह: चंद्र प्रकाश चौधरी (आजसू) और मथुरा प्रसाद महतो (झामुमो)

जम्मू-कश्मीर की प्रमुख सीट

  • अनंतनाग-राजौरी: महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और मियां अल्ताफ अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, जानें सभी 8 राज्यों का हाल

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को कुल 58 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की 7 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी चुनाव होगा. पहले अनंतनाग सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना था, लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने जमीनी स्थिति को देखते हुए वोटिंग की तारीख आगे बढ़कर 25 मई कर दी थी.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एडीआर ने कुल 889 उम्मीदवारों में से 866 के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है. जिसके मुताबिक, छठे चरण में 180 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से 141 (16 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दागी उम्मीदवारों में से 12 को किसी न किसी मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया है.

पुरी में भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो करते पीएम मोदी
पुरी में भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो करते पीएम मोदी (फोटो- ANI)
  • 6 उम्मीदवारों पर हत्या जैसे संगीन अपराध की धारा में केस
  • 21 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास के मामले
  • 24 प्रत्याशियों के खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार करने का केस
  • 3 उम्मीदवारों पर महिला से दुष्कर्म की धारा में केस
  • 16 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण से संबंधित धारा में केस

AAP के सभी उम्मीदवार दागी
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, छठे चरण में चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 5 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाजपा के 51 में से 28 उम्मीदवार दागी हैं. इसी तरह कांग्रेस के 25 में से 8, आरजेडी के 4, सपा के 9, टीएमसी के 4 और बीजेडी के 2 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार (फोटो- ANI)

39 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार
इस चरण में 866 में से 338 (39 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इससे साफ है कि सभी दलों ने धनबल वाले नेताओं पर अधिक भरोसा जताया है. सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये से अधिक है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 51 में से 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 25 में से 20, सपा के 12 में से 11, टीएमसी के 7, बीजेडी के 6 और आरजेडी, जेडीयू व आप के 4-4 प्रत्याशी करोड़पति हैं.

हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेता
हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेता (फोटो- ANI)

भाजपा के नवीन जिंदल सबसे धनवान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में उद्योगपति नवीन जिंदल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिंदल की कुल संपत्ति 1,241 करोड़ रुपये से अधिक हैं. ओडिशा की कटक सीट से बीजेपी उम्मीदवार संतृप्त मिश्रा दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 482 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. वहीं, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्ता 169 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे धनवान प्रत्याशी हैं.

नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज चुनाव प्रचार करतीं
नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज चुनाव प्रचार करतीं (फोटो- ANI)

उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता
छठे चरण में 332 उम्मीदवार कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं पास हैं. 487 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक है. 22 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. 12 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ शिक्षित घोषित किया है, जबकि 13 उम्मीद अशिक्षित हैं.

बंगाल के तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय
बंगाल के तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय (फोटो- ANI)

दिल्ली की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • नई दिल्ली: बांसुरी स्वराज (बीजेपी) और सोमनाथ भारती (आप)
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली: मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली: उदित राज (कांग्रेस) और योगेंद्र चंदोलिया (भाजपा)
  • चांदनी चौक: प्रवीण खंडेलवाल (भाजपा) और जयप्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस)

हरियाणा की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • करनाल: पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (भाजपा) और सतपाल ब्रह्मचारी (कांग्रेस)
  • कुरूक्षेत्र: नवीन जिंदल (भाजपा) और सुशील गुप्ता (आप)
  • गुड़गांव: राव इंद्रजीत सिंह (भाजपा) और राज बब्बर (कांग्रेस)
  • रोहतक: दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) और अरविंद कुमार शर्मा (भाजपा)

ओडिशा की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • भुवनेश्वर: अपराजिता सारंगी (भाजपा) और मन्मथ राउत्रे (बीजेडी)
  • पुरी: संबित पात्रा (भाजपा) और अरूप पटनायक (बीजेडी)
  • संबलपुर: धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा) और प्रणब प्रकाश दास (बीजेडी)

बिहार की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • वाल्मिकी नगर: सुनील कुमार कुशवाहा (जेडीयू) और दीपक यादव (राजद)
  • पश्चिम चंपारण: संजय जयसवाल (भाजपा) और मदन मोहन तिवारी (कांग्रेस)
  • पूर्वी चंपारण: राधा मोहन सिंह (भाजपा) और राजेश कुशवाहा (वीआईपी)
  • गोपालगंज: आलोक कुमार सुमन (जेडीयू) और प्रेमनाथ चंचल (वीआईपी)

यूपी की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • सुल्तानपुर: मेनका गांधी (भाजपा) और रामभुआल निषाद (सपा)
  • आजमगढ़: दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (भाजपा) और धर्मेंद्र यादव (सपा)
  • इलाहाबाद: उज्जवल रेवती रमण सिंह (कांग्रेस) और नीरज त्रिपाठी (भाजपा)
  • जौनपुर: कृपाशंकर सिंह (भाजपा) और बाबू सिंह कुशवाहा (सपा)

पश्चिम बंगाल की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • तमलुक: अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा) और देबांगशु भट्टाचार्य (टीएमसी)
  • झारग्राम: कालीपद सोरेन (टीएमसी) और प्रणत टुडू (भाजपा)
  • मेदिनीपुर: अग्निमित्रा पॉल (भाजपा) और जून मालिया (टीएमसी)

झारखंड की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

  • रांची: संजय सेठ (बीजेपी) और यशस्विनी सहाय (कांग्रेस)
  • जमशेदपुर: समीर मोहंती (झामुमो) और विद्युत बरन महतो (भाजपा)
  • गिरिडीह: चंद्र प्रकाश चौधरी (आजसू) और मथुरा प्रसाद महतो (झामुमो)

जम्मू-कश्मीर की प्रमुख सीट

  • अनंतनाग-राजौरी: महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और मियां अल्ताफ अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, जानें सभी 8 राज्यों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.