ETV Bharat / state

बस्तर दौरे पर रमन सिंह, प्रियंका के बस्तर दौरे पर कसा तंज, कहा- ईडी निकालेगी हिसाब

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

रमन सिंह बस्तर दौरे पर हैं. रमन सिंह ने प्रियंका के बस्तर दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि शराबबंदी का हिसाब ईडी निकालेगी. इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर रमन सिंह ने बघेल सरकार को घेरा.

raman singh
रमन सिंह

बस्तर दौरे पर रमन सिंह

बस्तर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब भाजपा भी चुनावी मोड में आ गई है. प्रियंका के बस्तर दौरे के बाद भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह भी बस्तर दौरे पर पहुंचे. बस्तर दौरे के दौरान भाजपा नेता ने कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन पर जमकर निशाना साधा.

भरोसे का आंदोलन पर किया हमला: बस्तर पहुंचे रमन सिंह ने आरोप लगाया कि "बस्तर में कांग्रेस का एक बड़ा तमाशा हुआ है. इस तमाशे को नाम दिया गया भरोसे का सम्मेलन. चुनाव के 6 महीने पहले क्या जरूरत पड़ गई. साढ़े 4 साल की सरकार को भरोसा दिलाने के लिए स्वयं दिल्ली जाकर प्लेन में बैठाकर प्रियंका गांधी को बस्तर की जमीन पर लाने की. इसके पीछे का कारण क्या है? इसे समझने की आवश्यकता है कि जो भरोसा राहुल गांधी ने साढ़े 4 साल पहले दिलाया था. वो भरोसा टूट चुका है. खंड-खंड हो चुका है."

शराबबंदी को लेकर बघेल सरकार को घेरा: रमन सिंह ने कहा, "राहुल गांधी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. अब भूपेश बघेल कह रहे हैं कि लोग शराब पीना बंद कर दो तो शराबबंदी हो जाएगी. जब लोग शराब पीना बंद कर देंगे तो मुख्यमंत्री से पूछने की जरूरत नहीं है. जिस प्रकार गांव-गांव में अवैध रूप से शराब बिकवाया जा रहा है. आहता खोलकर गांव का वातावरण बिगाड़ा जा रहा है. जिस प्रकार शराब की 30 फीसद की अवैध कमाई किया जा रहा है. इसका हिसाब ईडी लेगी.

यह भी पढ़ें: Hate Speeches सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के लिए 8 भाजपा पदाधिकारियों को नोटिस

लोगों को भरोसा दिलाने के लिए प्रियंका को बुलाया: रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, " प्रियंका गांधी को बुलाकर नया वादा करने के लिए भरोसा दिलाने के लिए बघेल ला रहे हैं. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए बड़ी भीड़ के जरिए कांग्रेस ने अपने झूठे वादों को पूरा नहीं कर पाने की ना कामयाबी को छुपाने की कोशिश की है. जिला पंचायत, जनपद पंचायत और लैम्प्स स्तर के अधिकारियों को भीड़ जुटाने के लिए दस्तावेज मिला था. जो भाजपा के पास मौजूद है."

बेरोजगारी भत्ता के नाम पर धोखा: रमन सिंह ने कहा "10 लाख युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कांग्रेस की सरकार ने किया था. जब समय आ गया है तब कांग्रेस गिनती गिन रही है कि 10-20 हजार लोगों बेरोजगारों को भत्ता दें. इसके साथ ही 2 साल का बोनस देने की बात कांग्रेस ने की थी. साढ़े 4 साल बीत गए और अभी तक 2 साल का बोनस नहीं मिला. केवल गोठान के नाम पर पूरा पैसा बर्बाद हो रहा है. ईडी ने कार्रवाई के दौरान 600 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.