ETV Bharat / state

आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 2 युवक घायल दंतेवाड़ा के 7 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बीते दिनों किसी बात को लेकर भानपुरी के ढाबा संचालक अरमान और दंतेवाड़ा के निवासियों के बीच विवाद हुआ था. मंगलवार को दंतेवाड़ा से 7 युवक भानपुरी के सोनी ढाबा पहुंचे और संचालक का पता पूछकर उसके पास पहुंच गए. उसकी गंभीर रूप से पिटाई कर दी. बीच-वचाव करने पहुंचे उसके बड़े भाई की पिटाई कर दी.

injured in a fight
मारपीट में घायल

जगदलपुर : बस्तर जिले के भानपुरी में मंगलवार को आपसी विवाद (Mutual Dispute) के चलते दो पक्षों में मारपीट (Fight Between Two Sides) हो गई. घटना में पहले पक्ष के 2 युवक घायल हो गए, जबकि इस मामले में दूसरे पक्ष के 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया.

कुछ दिन पूर्व भानपुरी के ढाबा संचालक और दंतेवाड़ा के युवकों में हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार बीते दिनों किसी बात को लेकर भानपुरी के ढाबा संचालक अरमान और दंतेवाड़ा के निवासियों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मंगलवार को दंतेवाड़ा से कार में सवार होकर 7 युवक भानपुरी के सोनी ढाबा पहुंचे और संचालक का फोटो दिखाकर पूछताछ शुरू कर दी. जैसे ही आरोपियों को पता चला कि संचालक खेत में काम कर रहा है, सभी खेत पहुंच गए. संचालक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी.

बीच-वचाव करने पहुंचे ढाबा संचालक के बड़े भाई को पीटा

मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे संचालक के बड़े भाई की भी आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद दोनों घायलों के आसपास के लोगों ने उन्हें भानपुरी अस्पताल पहुंचाया और दंतेवाड़ा से पहुंचे 5 युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इनमें 2 युवक फरार हो गए थे, जिन्हें कुछ देर बाद भानपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ढाबा संचालक की हालत गंभीर

इन सभी आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सभी दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं. मारपीट की वजह आपसी विवाद बताया. इसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया. इधर, घायलों का भानपुरी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले में ढाबा संचालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.