ETV Bharat / state

टूलकिट पर घमासान: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के सामने दिया धरना

author img

By

Published : May 23, 2021, 9:57 AM IST

Updated : May 23, 2021, 2:20 PM IST

bjp-workers-protest-in-front-of-balodabazar-city-kotwali-police-station-on-toolkit-case
टूलकिट पर घमासान

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता लगतार कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. शनिवार को बलौदाबाजार जिले में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली के सामने बैठकर धरना दिया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को बलौदाबाजार जिले में सांसद गुहराम अजगले, विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत भाजपा कार्यकर्ता सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी भी करने लगे.

दरअसल टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर रायपुर सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज कराया गया. जिसके बाद से भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन पर उतर आए और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ हमें भी जेल में डालो का नारा लगाते हुए धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठने के साथ-साथ सभी भाजपा कार्यकर्ता ट्विटर पर #भूपेश_हमें_भी_करो_गिरफ्तार पर रिट्वीट कर रहे हैं.

टूलकिट पर घमासान
पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ FIR दर्जछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने टूलकिट मामले को लेकर ट्विटर पर रिट्वीट किया था. जिसके बाद NSUI के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने इसकी शिकायत रायपुर के सिविल लाइन थाने में की थी. मामले की शिकायत के बाद CSP नसर सिद्दीकी ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जांच के बाद FIR दर्ज कर दिया. जिसके बाद से ही छत्तीसगढ़ में टूलकिट का मामला गरमा गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है.

टूल किट मामला: जशपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सिटी कोतवाली के सामने दिया धरना

छत्तीसगढ़ कर रही बदलापुर की राजनीति - शिवरतन शर्मा
धरने पर बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार देश की छवि को बदनाम करने का काम कर रही है. जनता को समझना होगा कि कांग्रेस की सरकार जनता को ठग रही है. विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है वह बदलापुर की राजनीति कर रही है. साथ ही भाजपा को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.सांसद गुहराम अजगले ने भी कांग्रेस को देश विरोधी बताते हुए टूलकिट मामले में सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated :May 23, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.