ETV Bharat / state

Balod news: देर रात तक शादी वाले घर में किया डांस, सुबह पेड़ से लटकी मिली लाश

author img

By

Published : May 12, 2023, 5:41 PM IST

बालोद में पेड़ से लटकी एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक देर रात तक मायन कार्यक्रम में ठुमके लगा रहा था. फिर अगली सुबह व्यक्ति की लाश मिली. डौण्डी पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

dead body found hanging on broken branch
टूटी शाखा से लटकी मिली व्यक्ति की लाश

बालोद: बालोद जिले के मंगल तराई कैंप क्षेत्र में एक व्यक्ति की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बता रही है. पूरा मामला डौण्डी थाना क्षेत्र का है. अपने साली की बेटी के शादी में गए जीजा का पेड़ पर लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. डौण्डी थाना पुलिस मामले की आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.


"डौंडी थाना क्षेत्र के अरजगुंडरा और खुर्सीटिकुर गांव के बीच सड़क किनारे महुवा के पेड़ के नीचे व्यक्ति की लाश मिली है. वहीं पेड़ की डाली भी टूटी हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. मृतक का नाम सुकलाल दर्रो है. वह गोटीपारा गांव का रहने वाला है. लेकिन मामला संदेहास्पद इसलिए है, क्योंकि जिसमें फांसी लगाई गई है, वह शाखा टूट चुकी है." - कैलाश मराई, थाना प्रभारी डौण्डी

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें:

शादी में जमकर लगाए ठुमके: पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक सुकलाल कल अपने गांव से अपनी साली की बेटी की शादी मे गया था. मृतक तेल मायन नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुआ और रात 11 बजे तक जमकर ठुमके लगाए. जिसके बाद वह अचानक अपना सामान लेकर शादी घर से निकल गया. फिर शुक्रवार को सुबह उनकी लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पंचनामा और पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.