ETV Bharat / state

Electric Bus: रायपुर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें जल्द दौड़ेंगी

author img

By

Published : May 12, 2023, 1:06 PM IST

Updated : May 12, 2023, 1:26 PM IST

रायपुर की सड़कों पर जल्द ही ई बसें दौड़ेंगी. यह वाहन प्रदूषण से निपटने और जनता को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा देने के लिए रायपुर नगर निगम की नई पहल है.

Electric Bus
रायपुर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. शुरुआत में 10 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. इसके बाद और बसें खरीदने का निर्णय लिया जाएगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत, इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए 10 ई बसें खरीदी जाएंगी. इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है.

निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जिसे चुना जाएगा, उसे तीन महीने की समय सीमा के भीतर बसें उपलब्ध करानी होंगी. ये बसें वाहन प्रदूषण के स्तर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा, इस कदम से डीजल पर हो रहे भारी खर्च को रोकने में मदद मिलेगी.

बसें पूरी तरह से बिजली से चलेंगी, जिससे शोर और प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा. जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक बसें सफल होंगी और बजट की उपलब्धता के अनुसार सभी डीजल बसों को बदल दिया जाएगा."-सुनील कुमार चंद्रवंशी, अतिरिक्त आयुक्त,रायपुर नगर निगम

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें:

एमआईसी सदस्य और रायपुर नगर निगम के ट्रांसपोर्ट सेल के अध्यक्ष अजीत कुकरेजा ने बताया कि ''12 करोड़ रुपये के खर्च से 10 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के कारण वायु प्रदूषण कई गुना बढ़ जाएगा और इस गंभीर मुद्दे से हर कोई परिचित है. इस समस्या के समाधान के रूप में निगम इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहा है. इसके अलावा, शहर में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से स्पीड चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे.''

चंडीगढ़ मॉडल की तर्ज पर निगम बसें (ऑपरेशन के लिए) उस फर्म को देगा, जिससे वाहन खरीदे जाएंगे. राजस्व रॉयल्टी के रूप में रायपुर नगर निगम को दिया जाएगा. इस पहल के दूसरे चरण में 40 बसों की खरीदी की जाएगी. जिसके बाद पेट्रोल या डीजल पर चलने वाली बसों को सड़क से हटा दिया जाएगा. फिलहाल इलेक्ट्रिक बसें मुंबई, नई दिल्ली और दूसरे शहरों में चल रहीं हैं.

Last Updated :May 12, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.