ETV Bharat / state

Awareness rally : बालोद में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कैंडल मार्च, स्वीप कार्यक्रम के तहत नव मतदाता हुए शामिल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 10:43 PM IST

sweep
लोकतंत्र के महापर्व के लिए कैंडल मार्च

Awareness rally under sweep program छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए पूरे विधानसभा में मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. जिला प्रशासन की मदद से स्वीप कार्यक्रम के तहत बालोद में भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने कैंडल मार्च निकालकर लोगों को जागरुक किया. Balod News

बालोद में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कैंडल मार्च

बालोद : मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के साथ कैंडल मार्च निकाला. कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में कैंडल मार्च निकाला गया. ये कैंडल मार्च शहर के जयस्तंभ चौक से शुरु होकर सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान तक पहुंचा.इस रैली में बड़ी संख्या में नव मतदाता, स्कूली बच्चे, आम जनता और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम में करबो मतदान के थीम के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया.

मतदान करने का दिया संदेश : मतदाता जागरुकता रैली का नेतृत्व एसडीएम शीतल बंसल और डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर ने किया .प्रशासनिक अधिकारियों ने हर व्यक्ति से अपील की, साथ ही साथ ये संदेश देने का प्रयास किया कि मतदान लोकतंत्र का एक महापर्व है. यदि हमें एक बेहतर लोकतंत्र का निर्माण करना है तो इसके लिए हमें मतदान का भागीदार बनना होगा.


बेहतर लोकतंत्र के लिए करें मतदान : बालोद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुनील अग्रहरी के मुताबिक लोकतंत्र का महापर्व मतदान आने वाला हैं. इसके लिए हम सभी को जागरुक करने निकले हैं. हम चाहते हैं कि लोकतंत्र की महापर्व में 18 वर्षों से अधिक उम्र का हर व्यक्ति हिस्सेदारी बने.

''चाहे वो बुजुर्ग हो, दिव्यांग हो, चाहे किसी प्रकार की समस्याओं से भी जूझ रहा हो. प्रशासन ऐसे मतदाताओं को मतदान करने के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं. हर व्यक्ति मतदान के महत्व को समझे एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण करने में भागीदार बनें. यही हम सबका लक्ष्य है.'' सुनील अग्रहरी, सीएमओ बालोद नगर पालिका

बालोद में ग्राम पटेल के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
धमतरी में दंतैल हाथी ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत
Mcb News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथी का हमला, बाल बाल बची जान

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें नए मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं को भी शामिल होने के लिए कहा गया. बुजुर्ग मतदाताओं की माने तो वो दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए जागरुक करना चाहते हैं.इसलिए कार्यक्रम का हिस्सा बनें. वहीं स्कूली छात्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.