ETV Bharat / state

गौमूत्र खरीदी योजना में बालोद जिले का दूसरा स्थान

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 1:29 PM IST

cow urine purchase scheme chhattisgarh
गौमूत्र खरीदी योजना में बालोद जिले का दूसरा स्थान

छत्तीसगढ़ की सरकार ने हरेली के त्यौहार पर गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत की ( Balod district second place in the purchase of cow urine) थी. इस योजना के बूते अब पशुपालक गौमूत्र बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं.जिसमें बालोद जिले का स्थान दूसरा है.

बालोद : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गौठानों के माध्यम से गौमूत्र खरीदी शुरू की गई ( Balod district second place in the purchase of cow urine) है. बालोद जिले (balod news ) में भी कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (balod Collector Gaurav Kumar Singh) ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 2 गौठानों के माध्यम से गोमूत्र खरीदी की शुरुआत की. जिसमें बालोद जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही एवं डौंडीलोहारा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवरतला से शुरुआत की (Chhattisgarh news)गई. इस योजना के अंतर्गत बालोद जिला गौमूत्र खरीदी को लेकर दूसरे स्थान पर है. गौमूत्र खरीदी को लेकर बालोद जिला पूरे छत्तीसगढ़ में अभी दूसरे नंबर पर है कलेक्टर के प्रयासों से लगातार गौमूत्र खरीदी में बढ़ोतरी हो रही है. जिला पंचायत सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि ''इन गौठानो के माध्यम से गौमूत्र की खरीदी हो रही है.वहां लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.''

गौमूत्र खरीदी योजना में बालोद जिले का दूसरा स्थान



पशु किसानों का क्या है कहना : बरही गौठान में पशुपालक चैतुराम एवं चुरामन ने गौमूत्र बेचा. खरीदी होने से ये दोनों पशुपालक बहुत खुश नजर आ रहे थे. किसान चैतुराम ने कहा कि ''राज्य शासन के द्वारा उनकी गौमूत्र की खरीदी करने से आज उन्हे अहसास हो रहा है कि हमारे पशुधन एवं गौमाता से होने वाले अनेक लाभ के अलावा उनके मल, मूत्र भी हमारे लिए सबकुछ उपयोगी हैं.''


पशुधन संरक्षण की ओर कदम : इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि ''राज्य सरकार के द्वारा राज्य में गौधन के महत्व तथा किसानों के वास्तविक जरूरत को समझते हुए आज जो गौमूत्र खरीदी करने का अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है. यह योजना किसानों और पशुपालकों को समृद्ध बनाने के अलावा पशुधन के संरक्षण एवं सर्वद्धन के साथ-साथ राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.''



सभी गौठानों से होगी खरीदी : बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत 2 गौठनों से गौमूत्र खरीदी की शुरुआत की गई है. और समय के साथ आने वाले दिनों में प्रत्येक घोटालों में गौमूत्र की खरीदी की जाएगी. इसके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि किसानों को इससे होने वाली आमदनी और गोमूत्र को आगे शासन-प्रशासन किस तरह उपयोग में लाती है इसकी जानकारी से उन्हें अवगत कराना है.''

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार प्रदीप शर्मा ने गौठानकर्मी को दिया इनाम !

कहां हुई सबसे ज्यादा खरीदी : बालोद जनपद क्षेत्र अंतर्गत बरही गोठान में अब तक 266 लीटर गौमूत्र की खरीदी हो चुकी (cow urine purchase scheme chhattisgarh) है. वहीं लोहारा ब्लॉक अंतर्गत जेवरतला गौठान में 54 लीटर गौमूत्र की खरीदी हुई है. सब मिलाकर अनुमानित 320 लीटर गौमूत्र की खरीदी हुई है. जो निरंतर बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.