ETV Bharat / state

Balrampur Elephant Attack: हाथियों ने चरवाहे को बेरहमी से कुचला, जंगल में मिला शव

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:14 AM IST

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के ग्राम कनकपुर के जंगल में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों ने एक चरवाहे को कुचल दिया. शुक्रवार सुबह जंगल से मृतक का शव बरामद किया गया है. Balrampur News

Elephants brutally crushed the shepherd
जंगल में हाथियों ने चरवाहे को मारा

रात में ग्रामीणों और पुलिस ने चलाया खोजी अभियान

बलरामपुर: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के ग्राम कनकपुर के जंगल में गुरुवार को हाथियों के दल ने एक चरवाहे को बेरहमी से कुचल दिया. जिससे चरवाहे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और विधायक बृहस्पति सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका. शुक्रवार की सुबह जंगल से मृतक परमेश्वर यादव का शव बरामद किया गया.

चरवाहे को हाथियों ने कुचला: चरवाहा परमेश्वर यादव निवासी ग्राम महावीरगंज, जो कनकपुर रामपुर के जंगल में गुरुवार को बकरियां चराने के लिए गया था. उसी दौरान अचानक बारिश भी शुरू हो गई. तभी हाथियों के दल ने परमेश्वर यादव को घेर लिया और बेरहमी से जान ले ली. परमेश्वर जब देर शाम तक अपने घर नहीं लौटा, तो घर के लोगों ने परमेश्वर की खोजबीन शुरू की.

Tusk Elephant Attack : गौरेला पेंड्रा मरवाही में दंतैल हाथी का हमला, एक शख्स घायल
अभयारण्य में जंगली हाथी की फोटो ले रहा था युवक, हाथी ने दौड़ा लिया, देखें वीडियो
Balrampur News: हाथी की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ, फसल को पहुंचा रहे नुकसान

मौके पर पहुंचे विधायक: घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही बलरामपुर विधायक बृहस्पति सिंह मौके पर पहुंचे. रामानुजगंज थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. देर रात तक जंगल में शव को खोजने सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिला. शुक्रवार सुबह जंगल में मृतक परमेश्वर यादव का शव बरामद किया गया.

जंगल में घूम रहा हाथियों का दल: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. यह दल कनकपुर और रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है. रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्यमार्ग के किनारे भी गुरुवार की शाम को हाथियों के दल को देखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.