ETV Bharat / state

Balrampur News: रामचंद्रपुर के बगरा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुला, 23 गांवों के मिलेगी मेडिकल सुविधा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:59 AM IST

Primary Health Center Inaugurate in balrampur
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ लोकार्पण

Balrampur News बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. Primary Health Center Inaugurate In Balrampur

बगरा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

बलरामपुर: रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात मिली है. क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. ग्राम पंचायत बगरा में आयुष्मान भारत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होने से 19 ग्राम पंचायतों सहित 23 गांवों के लगभग 40 से 50 हजार की आबादी को इलाज मिल सकेगा.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात: बगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी के साथ ही मलेरिया टाइफाइड, यूरीन, हीमोग्लोबिन की जांच सहित कई तरह की बीमारियों का इलाज हो सकेगा. जिससे लोगों को रामानुजगंज जाना नहीं पड़ेगा.

"ग्राम पंचायत बगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया है. इसके अंतर्गत क्षेत्र के 19 ग्राम पंचायतों सहित 23 गांवों को कवर किया गया है. यहां करीब 50 हजार की आबादी है, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाएं मिलेंगी. क्षेत्र के मरीजों को पहले 30-40 किलोमीटर दूर रामानुजगंज या बलरामपुर जाना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को यहीं सारी सुविधाएं मिलेंगी और इलाज भी होगा." - डॉ हेमंत दीक्षित, प्रभारी बीएमओ

Newborn Dies In Surajpur: सूरजपुर के सरकारी अस्पताल में दो महीने के नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
Doctors Strike In Balrampur: डॉक्टरों के हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे मरीज, रामानुजगंज में मरीजों को हो रही दिक्कतें
Narayanpur: नारायणपुर के 27 लोग कोंडागांव में फूड प्वाइजनिंग के शिकार


बड़ी आबादी को सीधा मिलेगा लाभ: बलरामपुर का रामचंद्रपुर विकासखंड दुर्गम क्षेत्र है. यह पूरा इलाका चारों तरफ से जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां के लोगों को किसी भी तरह के इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल बलरामपुर जाना पड़ता है. जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है. अब यहां नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होने से क्षेत्र के 19 ग्राम पंचायतों सहित 23 गांवों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. छोटी-छोटी बीमारियों के लिए 30-40 किलोमीटर दूर रामचंद्रपुर और बलरामपुर जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.