ETV Bharat / state

Balrampur Elephant Attack बलरामपुर के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, 4 महीने में 3 को हाथी ने कुचला

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 1:18 PM IST

Balrampur Elephant Attack बलरामपुर के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में दिवाली पर हाथी ने एक परिवार की खुशियां छीन ली. हाथी ने जंगल की तरह गए बुजुर्ग पर हमला कर दिया.

Balrampur Elephant Attack
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथी का हमला

बलरामपुर: रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के गांव में एक परिवार की खुशियां दिवाली पर मातम में बदल गई. सुबह सुबह परिवार के एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर बेरहमी से मार डाला. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथी का हमला: घटना बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज की है. यहां हाथियों के हमले से ग्रामीणों की मौत और फसल नुकसान होना आम बात हो गई हैं. सोमवार को भी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चाकी के रहने वाले बिफन भुइयां सुबह 5 बजे शौच के लिए निकले थे. वनांचल होने के कारण और छत्तीसगढ़ का न्यूनतम तापमान गिरने के कारण अब इलाके में ठंड पड़ने लगी है. जिससे कोहरा भी छाने लगा है. इसी दौरान एक दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग, हाथी के सामने बेबस हो गया और अपनी जान नहीं बचा पाया. हाथी ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला.

मेरे पिताजी सुबह 5 बजे शौच के लिए बाहर निकले थे. हाथी आया और उनको कुचल दिया. फोन से जानकारी मिलने के बाद हम मौके पर गए. उनको पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज अस्पताल लेकर आए हैं. एक हाथी था. - हरिचरण, मृतक का बेटा

घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे. पंचनामा कार्रवाई की गई है. आगे की कार्रवाई जारी है -पन्ना सिंह, फोरेस्ट दरोगा

चार महीने में हाथियों के हमले से तीसरी मौत: हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है. इस क्षेत्र में बीते 4 महीने में अब तक तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इससे पहले रामपुर के जंगल में मवेशियों को चराने गए चरवाहे को हाथियों ने कुचल कर मार डाला था. इसके अलावा हाथियों ने एक दूसरे मामले में घर की दीवार को ढहा दिया जिससे मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Elephant Attack In Marwahi मरवाही में धनतेरस के दिन अन्नदाता के घर मातम, खलिहान में फसल की रखवाली कर रहे दंपती पर दंतैल हाथी का हमला
Elephant Dies Of Electrocution: रायगढ़ में करंट से हाथी की मौत, जांच में जुटे वन अधिकारी

मरवाही में हाथी ने किसान दंपती पर किया था हमला: धनतेरस के दिन मरवाही के उषाढ़ बीट के गांव में हाथी ने किसान दंपती पर हमला कर दिया था. दोनों पति पत्नी धान की कटाई के बाद खलिहान में अपने फसल की देखरेख करने तंबू लगाकर रह रहे थे. इसी दौरान रात को दंतैल हाथी खलिहान में घुसा और उन पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Last Updated : Nov 13, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.