ETV Bharat / state

Elephant Dies Of Electrocution: रायगढ़ में करंट से हाथी की मौत, जांच में जुटे वन अधिकारी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:08 PM IST

Elephant Dies Of Electrocution
रायगढ़ में करंट से हाथी की मौत

Elephant Dies Of Electrocution छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करंट से एक हाथी की मौत हुई है. इस बात का खुलासा वन विभाग के अधिकारियों ने किया है. हाथी की उम्र 40 से 45 साल के बीच बताई जा रही है.Elephant death in Chhattisgarh

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बार फिर एक हाथी की मौत हुई है. यहां धान के खेत में हाथी की लाश मिली. वन विभाग ने बताया कि यह नर हाथी है. जिसकी मौत बिजली के झटके से हुई है. वन विभाग के अधिकारी केस की जांच में जुट गए हैं.

40 से 45 साल के हाथी की मौत: वन विभाग की माने तो हाथी की उम्र 40 से 45 साल के बीच है. यह पूरी घटना धरमजयगढ़ वन मंडल की है. यहां के बायसी गांव में धान के खेत में हाथी की लाश मिली.

"40-45 साल की उम्र का हाथी मंगलवार रात धरमजयगढ़ वन प्रभाग के बायसी गांव में मृत पाया गया है. पहली नजर में लगता है कि 11 केवी के बिजली ट्रांसमिशन वायर की चपेट में यह हाथी आया. जिससे उसकी मौत हुई होगी. क्योंकि वायर खेत से कम ऊंचाई पर झूल रहा था. यही वजह है कि हाथी करंट की चपेट में आ गया.": अभिषेक जोगावत, प्रभागीय वन अधिकारी

संकट में गजराज: 10 दिन में 6 हाथियों ने गंवाई जान, मौत के कारण से विभाग अनजान
Raigarh Hathi Death गन्ना खाने खेत में घुसे हाथी के बच्चे की करंट लगने से मौत
लगातार हाथियों की मौत के बाद चेती सरकार, सीएम ले रहे हाईलेवल मीटिंग

वन विभाग के डॉक्टरों ने किया पोस्टमार्टम: जैसे ही हाथी की मौत की सूचना वन विभाग के अधिकारी को मिली. वन विभाग की एक टीम बायसी गांव पहुंची. यहां वन विभाग के पशु चिकित्सकों ने हाथी का पोस्टमार्टम किया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सात हाथियों के साथ यह हाथी देखा गया. पूरी घटना की जांच में वन विभाग की टीम जुट गई है. इस घटना के साथ ही धरमजयगढ़ वन मंडल में इस साल अब तक छह हाथियों की मौत हो चुकी है. इनमें चार हाथियों की मौत करंट लगने से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.