ETV Bharat / state

रामानुजगंज के राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:17 PM IST

बलरामपुर में रामानुजगंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. नगर पंचायत रामानुजगंज में राजस्व अधिकारी लोगों से दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. मामले में विधायक ने संज्ञान लिया है. अधिकारी के व्यवहार को निंदनीय बताया है.

allegation-of-misbehave-on-ramanujganj-revenue-inspector
राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. इस बीच बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी अजय गुप्ता लोगों से दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. दरअसल रामानुजगंज में कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन कार्रवाई के बीच अधिकारी अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं.

राजस्व निरीक्षक पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप

बलरामपुर में राजपुर एसडीएम ने हाट बाजार को कराया बंद

वीडियो में लोगों को जेल भेजने की भी बात कह रहे हैं. ऐसे में जनता और प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति भी देखने को मिल रही है. प्रशासन की सख्ती के बीच ऐसे वीडियो जनता के विश्वास को कमजोर बनाने का काम भी करते हैं. बता दें वीडियों में दिखाई दे रहे अधिकारी नगर पंचायत रामानुजगंज में राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता हैं. उनपर जनता से दुर्व्यवहार करने के आरोप लगातार लग रहे हैं. डेंडों से पीटने की धमकी और अपशब्दों का प्रयोग करते वीडियो का प्रयोग करते उन्हें वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है.

विधायक ने लिया संज्ञान

रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे शब्दों का प्रयोग और जनता से ऐसा व्यवहार निंदनीय है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात कर मामले में कार्रवाई के निर्देश देने की बात भी कही है. कोरोना काल में लोग वैसे भी परेशान हैं. ऐसे में अधिकारियों का ऐसा व्यवहार लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति गुस्सा बढ़ा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.