ETV Bharat / state

Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागिरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 11:40 PM IST

Political Fight On Sitapur Seat: लगातार चार बार से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ते आ रहे अमरजीत भगत पर कांग्रेस ने एक बार फिर दांव खेला है. कांग्रेस ने सीतापुर विधानसभा सीट से अमरजीत भगत को मैदान में उतारा है. पांचवी बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत ने नेतागिरी पर ज्ञान दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने अपने विपक्षी उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो पर हमला बोला. Sitapur Congress Candidate Amarjeet Bhagat

Political Fight On Sitapur Seat
अमरजीत भगत का नेतागिरी पर ज्ञान

सीतापुर से अमरजीत भगत चुनाव लड़ेंगे

सरगुजा: कांग्रेस का अभेद किला माने जाने वाले सरगुजा संभाग में अमरजीत भगत सीतापुर से विधायक हैं. पार्टी ने पांचवी बार अमरजीत भगत को टिकट दिया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट में सभी मंत्रियों को टिकट दिया गया है. सरगुजा की बात करें तो अंबिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंहदेव को मैदान में उतारा गया है. जबकि सीतापुर से अमरजीत भगत चुनाव लड़ेंगे. टिकट मिलने पर अमरजीत भगत काफी उत्साहित दिखे. उसके बाद वह एक के बाद एक दावा करने लगे हैं.

चार बार से विधायक हैं अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat Targets BJP Candidate): खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चार बार से कांग्रेस के विधायक हैं. अभी वह मंत्री भी है. अब वह पांचवी बार चुनाव लड़ेंगे. सीतापुर को कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है. क्योंकि देश की आजादी के बाद पहले विधानसभा चुनाव 1952 से अब तक भाजपा यहां कभी नही जीत सकी है. लेकिन इस बार भाजपा ने एक पूर्व सैनिक को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने ETV भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि सैनिक का कम सरहद पर है, नेता का काम है देश चलाना.

"5वीं बार भरोसा जताने के लिये कांग्रेस हाई कमान का आभार. चुनौती तो हर चुनाव में है. एंटी इनकम्बेंसी से भी हम इनकार नही करते हैं. अपनों से ही गिला शिकवा लोग करते हैं. सरकार ने धान के कटोरे के मालिक किसानों की सेवा की है. कोरोना काल मे हर आदमी की चिंता हमारी सरकार न की. खाद्दान्न पहुंचाना हो या फिर इलाज की सुविधा हर सुविधा सरकार ने दी. सैनिक का काम है सरहद पर सुरक्षा करना और नेता का काम है देश चलाना योजना बनाना. अगर सेना अध्यक्ष मोदी जी की कुर्सी पर बैठ जाए तो एक दूसरे के काम में अतिक्रमण करना ये अव्यवस्था फैलाने का काम भाजपा कर रही है": अमरजीत भगत, प्रत्याशी, सीतापुर

सीतापुर विधानसभा का चुनावी गणित: सीतापुर विधानसभा में अगर बात साल 2018 के चुनाव की की जाए तो. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत को 86670 वोट मिले थे. उनके विपक्षी उम्मीदवार प्रोफेसर गोपाल राम को 50 हजार वोट मिले थे. जेसीसीजे के प्रत्याशी को मात्र 2495 वोट हासिल हुए थे. इस तरह 2018 के चुनावी रिजल्ट पर ध्यान दें तो इस चुनाव में अमरजीत भगत ने 36 हजार 137 वोट के बड़े अंतर से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. साल 2018 में 81 फीसदी मतदान सीतापुर में हुआ था. यहां कुल 1 लाख 53 हजार 223 मत पड़े थे. कांग्रेस का वोट प्रतिशत करीब 57 फीसदी था और बीजेपी का वोट प्रतिशत करीब 33 फीसदी रहा.

Amarjeet Bhagat Danced With Dholak : अलग रंग में दिखे कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, ढोलक लेकर किया करमा नृत्य
Amarjeet Bhagat Attacks On BJP: अमित शाह ने बीजेपी नेताओं की लगाई क्लास, भीड़ न होने की वजह से शाह का दौरा रद्द : अमरजीत भगत
Ambikapur News: सीतापुर की सियासत का चढ़ा पारा, कांग्रेस का मजबूत गढ़, बीजेपी कितनी तैयार?

सीतापुर का चुनावी फाइल: सीतापुर के चुनावी फैक्ट फाइल की बात करें तो यहां कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 1 हजार 5 है. अभी यहां पुरुष वोटरों की संख्या 98 हजार 954 है. जबकि महिला वोटरों की संख्या एक लाख 2 हजार 45 है. कुल 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

Last Updated :Oct 15, 2023, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.