ETV Bharat / bharat

गुजरात के पालनपुर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, करीब 89 लोग अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर - gas cylinder exploded in palanpur

author img

By ANI

Published : May 23, 2024, 9:26 PM IST

Updated : May 23, 2024, 9:43 PM IST

जानकारी के मुताबिक, बानसकांठा जिले के पालनपुर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. सिलेंडर के फटने से गैस इलाके में फैल गई जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. पुलिस के मुताबिक, आनन-फानन में लगभग 89 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)

बनासकांठा (गुजरात): गुजरात के बानसकांठा जिले के पालनपुर के मालन दरवाजा के पास एक गैस सिलेंडर फटने की खबर है. इस घटना के बाद कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक 89 लोगों को इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि, सिलेंडर फटने से गैस इलाके में फैल गई जिससे कई सारे लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि एक मरीज की हालत गंभीर है, जो वेंटिलेटर पर है.

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बनासकांठा के एसपी अक्षयराज मकवाना ने कहा कि, आज शाम (23 मई) करीब 6 बजे पालनपुर शहरी क्षेत्र के मालन दरवाजा के पास इलाके में गैस रिसाव की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि, घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. लगभग 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि, लोग खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि, गैस रिसाव के पीछे के कारण की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगता है कि गैस किसी कबाड़ की दुकान से लीक हुई है.'

ये भी पढ़ें: बीआरएस आत्मीय सम्मेलन में गैस सिलेंडर फटा, हादसे में 2 लोगों की मौत, 8 घायल

वहीं, अस्पताल के एक अधिकारी के मुताबिक, गैस इलाके में फैलने की वजह से लगभग 60 से 70 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका कहना है कि, एक मरीज को गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया है. लगभग 30 मरीजों का इलाज चल रहा है.

फिलहाल पुलिस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है. पुलिस के मुताबिक, गैस रिसाव क्यों हुई, इसकी जांच चल रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि, गैस किसी कबाड़ के दुकान से लीक हुई है. गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है.

Last Updated : May 23, 2024, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.