ETV Bharat / state

ढाई साल में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की उंगली भी निकली हो तो प्रदेश सरकार दिखाए: धरमलाल कौशिक

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

dharamlal-kaushik
धरमलाल कौशिक

भूपेश सरकार (bhupesh government) के 17 जून को ढाई साल पूरे होने जा रहे हैं. सरकार की नाकामियों को गिनाने नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition Dharam Lal Kaushik) सरगुजा पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सरगुजा: भूपेश सरकार (bhupesh government) 17 जून को ढाई साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष के कार्यों को उसकी नाकामी के रूप में जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसी क्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharam Lal Kaushik) शनिवार को सरगुजा पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए. कौशिक ने कहा कि ढाई वर्ष में एक भी वादा पूरा कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई है. जन घोषणापत्र में कही गई किसी भी बात पर सरकार कायम नहीं रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के ड्रीम प्रोजेक्ट यूनिवर्सल हेल्थ केयर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जिस ड्रीम प्रोजेक्ट जिसके लिए अधिकारियों को लेकर विदेश गए थे. इस योजना का ढाई साल में क्या हुआ. कम से कम उंगली भी तो निकला होगा वही दिखा दें. इस सरकार ने आयुष्मान योजना को प्रभावित किया. कोरोना काल में गरीबों ने अपने खेत बेच बेचकर इलाज कराया, लेकिन किसी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला. कौशिक ने कहा कि जिन लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है. उनका पैसा अस्पतालों से वापस दिलवाया जाए.

भाजपा शासन काल में स्वीकृत कामों का फीता काट रही है कांग्रेस- प्रेम प्रकाश पांडेय

प्रदेश में पूर्ण शराबंबदी का वादा अधूरा

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. मतलब सरकार की उल्टी गिनती शुरू. इन्होंने लोगों को सपने दिखाए थे. जिसके तहत जन घोषणा पत्र तैयार किया गया था, लेकिन एक भी काम घोषणा पत्र के मुताबिक नहीं हुआ. इनके राष्ट्रीय नेता आए थे उनके हाथ में गंगाजल देकर उसकी कसम खाई थी. प्रदेश की जनता ने इन पर भरोसा किया और प्रदेश में इनकी सरकार बनी, लेकिन सरकार में आने के बाद यह सरकार शराबबंदी की बात भूल कर अब खुद घर-घर शराब बेच रही है. इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य, शराब बंदी, कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए धरम लाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.