ETV Bharat / state

अंबिकापुर के 10 पहाड़ी कोरवा मजदूर दिल्ली में बनाए गए बंधक, मजदूरों ने वीडियो शेयर कर की ये अपील

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:27 PM IST

Ambikapur Pahadi Korwa laborers hostage in Delhi अंबिकापुर के मैनपाट के 10 पहाड़ी कोरवा मजदूरों को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. बंधक मजदूरों में एक मजदूर ने गांव के ही एक दोस्त को अपना वीडियो बनाकर शेयर किया. साथ ही प्रशासन से घर वापसी की अपील की है. ​

Pahadi Korwa laborers hostage in Delhi
कोरवा मजदूर दिल्ली में बनाए गए बंधक

अंबिकापुर के 10 पहाड़ी कोरवा मजदूर दिल्ली में बनाए गए बंधक

अंबिकापुर: अंबिकापुर के 10 मजदूरों को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. एक बंधक मजदूर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है. साथ ही प्रशासन से घर वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है.ये सभी मजदूर पहाड़ी कोरवा हैं. सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मजदूर के घरवाले भी मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन से मदद मांग रहे हैं.

बंधक मजदूरों की मार्मिक अपील: जानकारी के मुताबिक ये सभी बंधक मजदूर अंबिकापुर जिले के मैनपाट ब्लॉक के हैं. ये मजदूर सुपलगा गांव के पहाड़ी कोरवा हैं. इन्हें दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. बंधक बने मजदूरों ने गांव के एक युवक के पास वीडियो भेजकर जानकारी दी है. इसके बाद से ही मजदूरों के परिजन दिल्ली में बंधक बने मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे है.

बंधक मजदूर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर: बताया जा रहा है कि मैनपाट के सुपलगा गांव के इन बंधक मजदूरों को अधिक मजदूरी का झांसा देकर दिल्ली ले जाया गया था. मजदूरी करने गए मजदूरों को न ही मजदूरी मिल रही है. न ही घर वापस आने दिया जा रहा है. इधर वीडियो देखने के बाद परिजन परेशान हैं. किसी तरह घर वापस लाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे है. मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.

घरवाले प्रशासन से कर रहे मदद की अपील: बातचीत के दौरान मजदूर की पत्नी ने जानकारी दी कि अब तक मजदूर ने घर में एक पैसा भी नहीं भेजा है. खुद वो कब घर आएंगे पता नहीं. इधर, बंधक मजदूर ने भी वीडियो में जानकारी दी कि वो कमाने-खाने के लिए दिल्ली आए थे. लेकिन दिल्ली में आने के बाद उनको सताया जा रहा है. मजदूरी भी नहीं मिल रही है. ये सभी मजदूर गन्ने के खेत में काम कर रहे हैं. ये सभी घर आना चाहते हैं. हालांकि इनको बंधक बना लिया गया है और घर आने नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. वहीं, मजदूरों के घरवाले प्रशासन से मदद की अपील कर रहे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्री की रेस में कौन शामिल ?
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एक्शन में आए चरण दास महंत, साय सरकार पर किया अटैक
सुकमा नक्सल एनकाउंटर पर साय सरकार का एक्शन, सीएम विष्णुदेव साय ने ली हाईलेवल मीटिंग, डीजीपी को दिए सख्त निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.