ETV Bharat / state

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नाराज, जानिए वजह

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2023, 12:54 PM IST

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर नाराजगी दिखाई है. इस बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के निमंत्रण पत्र में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सिंहदेव भड़के हैं.

Singhdev angry over violation of protocol in Chhattisgarhia Olympics
प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सिंहदेव भड़के

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के निमंत्रण पत्र को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. सिंहदेव ने इस पूरे आयोजन से भी किनारा कर लिया है. हालांकि डिप्टी सीएम ने अपनी ओर से कोई बयान जारी नहीं किया लेकिन कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनूप मेहता ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है. मीडिया के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बार बार समझाने के बाद भी प्रशासन गलती कर रहा है.

क्या है पूरा मामला? : दरअसल, मंगलवार से संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में संभाग के सभी जिलों से विजेता खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस आयोजन को लेकर एक निमंत्रण कार्ड जारी किया गया था, जिसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मुख्य अतिथि बनाया गया है लेकिन उस कार्ड में नीचे की लाइन में शामिल किए गए नामों में प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने की बात सामने आई है.

Raman Singh Targets Congress: टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, अब कांग्रेस सिंहदेव का दबा रही गला, उनसे मंगवा रही माफी: रमन सिंह
TS Singhdeo Taunt on BJP: यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा डबल इंजन सरकार की बात तो छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने इशारे में लगाए बड़े आरोप
Politics Over TS Singhdev Praising PM: टीएस सिंहदेव ने की पीएम की तारीफ तो मचा सियासी घमासान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिंहदेव को दी हिदायत !

सिंहदेव ने कार्यक्रम से किया किनारा: छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के उद्घाटन कार्यक्रम में सिंहदेव ने शिरकत नहीं की और अपनी नाराजगी भी अधिकारियों के सामने जाहिर की है. अंबिकापुर कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनूप मेहता ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक लंबे अर्से से सरकारी आयोजनों में छपने वाले निमंत्रण पत्र में जिला प्रशासन लगातार प्रोटोकॉल और वरिष्ठता की अवहेलना कर रहा है. जिला प्रशासन ने अपनी गलतियों को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया है. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव जिला प्रशासन के इसी गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन से दूर रहे.

"जिम्मेदारी होनी चाहिए, संवेदनशीलता होनी चाहिए. एक सीमा के बाद हम लोग अपने कार्यकर्ताओं का लगातार अपमान नहीं सह सकते." - टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

पहले भी इस तरह के मामले आये हैं सामने: प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का अंबिकापुर जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की नाराजगी के बाद निमंत्रण कार्ड में संशोधन किया गया, लेकिन इस बार दोबारा वही गलती दोहराए जाने से वह नाराज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.