ETV Bharat / city

रायपुर में मंडरा रहा पीलिया का खतरा

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:51 AM IST

रायपुर के निचले इलाकों में बीते दिनों पाइप लाइन फटने से इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई होने लगी. जिससे पीलिया के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल गंदा पानी की समस्या रहती है. जिसे उस दौरान तो ठीक कर दिया जाता है लेकिन दोबारा ये समस्या खड़ी हो जाती है. (risk of jaundice in raipur)

dirty water problem in raipur
रायपुर में पीलिया का खतरा

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निचले बस्ती इलाकों में पीलिया का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी के जागृति नगर में 7 पीलिया के मरीज मिल चुके है. जिसमें से एक गंभीर है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ मरीज ठीक होकर वापस घर आ चुके हैं. रायपुर बिलासपुर फाफाडीड फाटक के पास अंडर ब्रिज का काम चल रहा है. जिसके चलते पानी सप्लाई होने वाली पाइप फट जाने के कारण पिछले 10 से 15 दिन से इलाके में गंदा पानी आ रहा था. जिससे इलाकों में कई लोग बीमार भी हुए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी निगम को दी. जिसके बाद निगम ने पाइप ठीक कराई. (dirty water problem in raipur )

रायपुर में पीलिया का खतरा बढ़ा

पानी की पाइप फटने से जागृति नगर में गंदे पानी की सप्लाई: नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीति पाणिग्रही ने बताया कि "नगर निगम पाइप लाइन से पानी की सप्लाई करता है. रायपुर बिलासपुर फाफाडीह फाटक के पास अंडर ब्रिज का काम चल रहा है. जिस वजह से वहां की पाइप लाइन फट गई और कुछ दिनों से इसमें गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी. इसे पीने से 7 लोग बीमार भी पड़ गए. जिसमें से एक मरीज की हालत खराब है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ विभाग को इसकी जानकारी जैसी हुई स्वास्थ्य विभाग हमला तुरंत मौके पर पहुंचकर पाइप ठीक करने में जुट गया. स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम ने सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि पीलिया के मरीज आने पर उन्हें तत्काल सूचित किया जाए". (risk of jaundice in raipur )

हर साल बारिश के मौसम में होती है परेशानी: स्थानीय निवासी कटारी बाग ने बताया "हर साल वार्डों में इसी तरह की समस्या देखने को मिलती है. हर साल निगम पाइप ठीक करता है. लेकिन दोबारा इसी तरह की समस्या देखने को मिलती है. बारिश के समय नालियों में पानी भर जाता है. गंदे पानी के बीच हमें रहने को मजबूर होना पड़ता है. हालांकि पहले के मुकाबले स्थिति थोड़ी बेहतर है लेकिन अभी भी तेज बारिश होने से इलाके में जलभराव की स्थिति बन जाती है. जिससे लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं".

(pure Water problem in low lying areas of Raipur)

रायपुर महापौर एजाज ढेबर से जानिए कैसे बढ़ा राजधानी का जलस्तर ?

स्थानीय निवासी मुकेश ने बताया " पिछले कई दिनों से गंदे पानी की वजह से निचले बस्तियों में बच्चे बड़े महिला बुजुर्ग सभी परेशान थे। शिकायत मिलने के बाद निगम ने पानी के पाइप को बदल दिया है जिससे अभी पानी ठीक आ रहा है। लेकिन कुछ दिनों पहले पानी इतना गंदा रहा रहा था कि उसके बदबू आ रहा था। पानी मे कीड़ा भी मिले थे जिसे खुद पीना तो छोड़िए हम जानवर को भी नहीं देते। हमने इसकी जानकारी तुरंत नगर निगम को दी तो नगर निगम ने तुरंत पाइप लाइन ठीक कर दिया है।

रायपुर में गंदे पानी से पीलिया ग्रसित मरीज की मौत मामले में हाईकोर्ट ने की सुनवाई

साल 2021 में गंदे पानी से 193 लोग पड़े थे बीमार: साल 2020-21 में गंदे पानी की सप्लाई के कारण 193 से अधिक पीलिया के मरीज सामने आए थे. पिछले साल आमानाका, स्वीपर कॉलोनी, छोटापारा, बैजनाथ पारा, डंगनिया, पुरानी बस्ती सहित 24 कॉलोनियों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी. इन क्षेत्रों में पानी आपूर्ति रोककर प्रभावी वार्डों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई गई थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.