ETV Bharat / city

आखिर क्यों रायपुर बन गया है अपराधगढ़ ?

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 4:28 PM IST

रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन हत्या,लूट,चोरी और दुष्कर्म की खबरें आम हो चली है. जो पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती पैदा कर रही (Raipur is becoming a stronghold of criminals) है.

Raipur is becoming a stronghold of criminals
आखिर क्यों रायपुर बन गया है अपराधगढ़

रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए (Challenge in front of Raipur Police) हैं. हर दो-तीन दिन में हत्या की वारदात सामने आ रही है. शुक्रवार की देर रात कैटरीन संचालक के पुत्र की हत्या कर दी गई है. अज्ञात बदमाशों ने मृतक जय बिहारी पर कैंची से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पिछले 8 दिन में जिले में 5 हत्या हुई है. बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि ''राजधानी रायपुर की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार राजनीति में व्यस्त हैं. छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ और राजधानी को अपराधधानी बना दिया है. रायपुर में बीच शहर में हर रोज बड़ी-बड़ी अपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गई(BJP question about the law) है.''

आखिर क्यों रायपुर बन गया है अपराधगढ़ ?
कैसे हुई हत्या : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुराना राजेंद्र नगर स्थित गोवर्धन चौक में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक जय बिहारी इलाके का गुंडा बदमाश है. देर रात भोजन लेकर आरोपियों के साथ बैठा था. इसी बीच किसी बात को लेकर आरोपियों का मृतक के साथ बहस हुआ. इसके बाद आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों हिरासत में लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.



8 दिन में पांचवा मर्डर : सिविल लाइन इलाके में हत्या के पहले बीते 8 दिन में 4 हत्या हुई (murder in raipur)है. पहला मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गातापार के रहने वाले निगरानी बदमाश हरीश यादव की हत्या कर दी गई थी. हरीश को उसी इलाके के बदमाश राजू बंजारे ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू मार हत्या कर दी थी. दूसरी घटना भी अभनपुर थाना क्षेत्र में ही घटी है, जहां एक किराना व्यापारी को घर में घुसकर रॉड मार कर हत्या कर दी. इस मामले का आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.इस घटना के एक दिन पहले ही इसी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका की हत्या कर दी थी. दो दिन पहले टिकरापारा के सन्तोषी नगर इलाके में दो आरोपियों ने सरेराह एक युवक की चाकू मारकर हत्या की. हालांकि इस मामले के आरोपी पकड़े गए हैं.




क्या कहते हैं अफसर : इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि ''देर रात गोवर्धन चौक के पास हत्या हुई है. तीन आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने राहुल यादव और दीपू नेताम को हिरासत में ले लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी राधेश्याम श्रीवास्तव उर्फ बाबा फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.''

ये भी पढ़ें- काश...कोई मदद करता तो बच जाती जान


बीजेपी ने सरकार को घेरा : बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने सरकार को आड़े हाथों में लिया है. भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने आरोप लगाया कि ''सरकार से प्रदेश संभल नहीं रहा और मुख्यमंत्री जी दूसरे राज्य में कांग्रेस का ठेका ले रहे हैं. वही ताम्रध्वज साहू केवल गृह मंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. कानून व्यवस्था पर न तो उनका कोई नियंत्रण दिख रहा है ना ही इच्छा शक्ति. या तो वह सिर्फ नाम के गृह मंत्री हैं उनके पास कोई निर्णायक अधिकार नहीं है या उन्हें यह जिम्मेदारी रास नहीं आ (Raipur is becoming a stronghold of criminals )रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.